पेंशन हितग्राही समग्र आईडी की आधार ई-केवायसी कराएं

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्‍टर क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार पेंशन योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत लोगों तक पहुंचाने के लिये पेंशन हितग्राहियों की समग्र आईडी से आधार ई-केवायसी कराया जा रहा है। जिससे आधार ई-केवासयी से डुप्‍लीकेसी को खत्‍म करने और सही व्‍यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी।

उपसंचालक सामाजिक न्‍याय एवं दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण द्वार बताया गया कि सिवनी जिले में 113633 पेंशन हितग्राहियों मे से 57416 पेंशन हितग्राहियों की आधार ई-केवायसी हो चुकी है। 56284 पेंशन हितग्राकियों की आधार ई-केवायसी होना शेष है। अत: इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय वृध्‍दावस्‍था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय नि:शकत पेंशन, कन्‍या अभिभावक पेंशन, मंद बुध्दिध, बहुविकलांग को आर्थिक सहायता, सामाजिक सुरक्षा वृध्‍दावस्‍था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा परित्‍यक्‍ता पेंशन, सामाजिक सुरक्षा नि:शक्‍त पेंशन, दिव्‍यांग शिक्षा प्रोत्‍साहन सहायता राशि, मुख्‍यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्‍याणी पेंशन योजना, मुख्‍यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना का लाभ लेने वाले समस्‍त पेंशन हितग्राहियों की समग्र आईडी से आधार ई-केवायसी कराना अनिवार्य है।

मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी ने सभी ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायको को ग्राम पंचायतों में ही शिविर लगाकर पेंशन हितग्राहियों की आधार ई.केवायसी करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही पेंशन हितग्राहियों से अपील की गयी है कि सचिव एवं रोजगार सहायक से संपर्क कर यथाशीघ्र समग्र आईडी में आधार की केवायसी कराये ताकि समय पर पेंशन की राशि मिल सके।