वाहन हेतु निविदा आमंत्रित

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कार्यालय कलेक्टर सिवनी के अधीनस्थ आने वाले कलेक्टर, अपर कलेक्टर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसील कार्यालय सिवनी, कुरई, बरघाट, केवलारी, लखनादौन, घंसौर, छपारा एवं धनौरा के शासकीय कार्य के लिए इनोवा, स्कॉर्पियो, बोलेरो वाहन किराए पर लिए जाने हैं।

इच्छुक वाहन मालिक, ट्रेवल्स अमानत राशि 25000.00 का एफडीआर/ डीडी के रूप में कलेक्टर सिवनी के पक्ष में निविदा पत्र बंद लिफाफे में कार्यालय की वित्त स्थापना शाखा में 03.08.2023 तक समय दोपहर 3 बजे तक जमा कर सकते हैं। प्राप्त निविदाएं, निविदाकारों के समक्ष अपर कलेक्टर सिवनी के समक्ष दिनांक 4 अगस्त 23 को शाम 4 बजे अपर कलेक्टर सिवनी के कक्ष में खोली जाएगी। उक्त संबंध में अधिक जानकारी संबंधित कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

 

अवैध शराब के उत्पादन, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर सतत जारी कार्यवाही

22 प्रकरण पंजीबध्द कर 332260 रू की मदिरा एवं महुआ लाहन जप्त कर किया गया नष्ट

कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के निर्देशों के परिपालन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में जहरीली एवं अवैध शराब के उत्पादन, संग्रह, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी रोक लगाने हेतु सतत कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में आबकारी विभाग के दल द्वारा 17 जुलाई से 23 जुलाई तक जिले में कुल 22 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 332260 रू की 68.12 ब.ली. अवैध शराब एवं 3140 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई।

कार्यवाही में वृत्त उत्तर में 7 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए अनुमानित मूल्य 84278 रू की 15.7 ब.ली.मदिरा एवं 800 किग्रा महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई। इसी तरह वृत्त दक्षिण में 5 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 233400/- रू. मूल्य की 10.0 ब.ली. मदिरा एवं 2310 कि.ग्राम महुआ लाहन, वृत्त शहर में 4 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 3048/- रूपये की 11.2 ब.ली. मदिरा, वृत्त लखनादौन में 3 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 2400/- रूपये की 10.0 ब.ली. मदिरा एवं वृत्त घंसौर में 2 प्रकरण पंजीबध्द करते हुए 9134/- रूपये अनुमानित मूल्य की 21.22 ब.ली. मदिरा एवं 30 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त कर नष्ट करने की कार्यवाही की गई।