अमानक बीज का लाट प्रतिबंधित, कारण बताओ नोटिस जारी

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। उपसंचालक कृषि द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कृषकों द्वारा प्राप्‍त शिकायत के आधार पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये खरीफ वर्ष- 2023 में एडवान्‍टा कम्‍पनी के किस्‍म PAC-741 बीज निरीक्षकों के द्वारा दो नमूने लिये गये थे।

नमूने लिये जाकर बीज परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया था जिसमें प्रयोगशाला से प्राप्‍त परीक्षण परिणाम में लॉट न. 00UPC00138 मानक स्‍तर एवं लॉट न. 00UPC00031 नमूना अमानक स्‍तर का प्राप्‍त हुआ है। अमानक स्‍तर का नमूना प्राप्‍त होने पर संबंधित कम्‍पनी एवं संबंधित विक्रेता संस्‍थान को कारण बताओं नोटिस दिया जाकर अमानक लॉट को प्रतिबंधित कर 7 दिवस में जबाव प्रस्‍तुत करने को कहा गया है साथ ही उक्‍त लॉट की मात्रा एवं कितना बीज किस डीलर से प्राप्‍त हुआ है यह भी जानकारी चाही गई है।

इसके अलावा भी एडवान्‍टा कम्‍पनी की किस्‍म ADV-759 के 7 नमूने लिये गये है जिसमें से सभी 7 नमूने मानक स्‍तर के पाये गये है। संबंधित संस्‍थान द्वारा जबाव संतोषप्रद न होने पर बीज नियंत्रण आदेश 1983 के तहत कार्यवाही की जावेगी।