महिदपुर में ऊर्जीकृत हुआ 50 एम.व्ही.ए. पावर ट्रांसफार्मर

(ब्यूरो कार्यालय)

महिदपुर (साई)। एम.पी. ट्रांसको (म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने उज्जैन जिले के 132 के.व्ही. सबस्टेशन महिदपुर में एक 50 एम.व्ही.ए. क्षमता का नया पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया है।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि महिदपुर क्षेत्र में कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं की विद्युत की बढ़ती मांग के मद्देनजर एम.पी. ट्रांसको ने सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि करते हुये 50 एम.व्ही.ए. क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किया है। इस ट्रांसफार्मर के स्थापित हो जाने से महिदपुर सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर 110 एम.व्ही.ए. हो गई है।

लगभग 5 करोड़ 76 लाख रूपये की अनुमानित लागत से स्थापित इस ट्रांसफार्मर को इंदौर स्काडा सेंटर से रिमोट टेक्नालॉजी के माध्यम से ऊर्जीकृत करने में सफलता हासिल हुई है।

इस क्षमता वृद्धि से उज्जैन जिले की पारेषण क्षमता सुदृढ़ हुई है। इससे उज्जैन जिले में महिदपुर, बंजारी, खेड़ामददा रूद्रपुर, कुंडीखेडा, चोरवासा, नारायणा से जुडे विद्युत उपभोक्ताओं को फायदा पहुँचेगा। अब उन्हे उचित वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध रहेगी।

उज्जैन जिले में पहली बार रिमोट से हुआ ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत

एम.पी. ट्रांसको उज्जैन के अधीक्षण अभियंता श्री अनिल सक्सेना ने बताया कि इंदौर से एच.एम.आई. (हयूमन मशीन इंटरफेस) तकनीक का उपयोग करते हुये कम्प्यूटर का माउस क्लिक कर 125 किलोमीटर दूर महिदपुर में इस ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया है। उज्जैन जिले में इस तकनीक का उपयोग पहली बार किया गया है।

77825 एम.व्ही.ए. हो गई है ट्रांसको की कुल स्थापित क्षमता

एम.पी. ट्रांसको की कुल स्थापित ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर अब 77825 एम.व्ही.ए. की हो गई है। इसमें 400 के.व्ही. में 11095 एम.व्ही.ए., 220 के.व्ही. में 32395 एम.व्ही.ए. तथा 132 के.व्ही. में 34335 एम.व्ही.ए. क्षमता विद्यमान है। एम.पी. ट्रांसको मध्यप्रदेश में अपने 414 अति उच्चदाब सबस्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है। इसमें 400 के.व्ही. के 14, 220 के.व्ही. के 88 तथा 132 के.व्ही. के 312 सबस्टेशन शामिल हैं। एम.पी. ट्रांसको अपने कुल 1005 अति उच्च दाब पावर ट्रांसफार्मरों के माध्यम से प्रदेश में विद्युत आपूर्ति करती है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.