दीपावली पर चलेंगी एक दर्जन स्‍पेशल ट्रेन

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। दीपावली के त्योहार को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों को सुविधा देने का फैसला किया है।

दिवाली (Diwali) और छठ पूजा (chhath puja) के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक सफर के लिए रेलवे ने 12 स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने की घोषणा की है। रेलवे के फैसले से यात्रियों को काफी ज्यादा राहत मिलेगी। ये सभी स्पेशल ट्रेनें भोपाल व हबीबगंज रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी लेकिन आपको बता दें कि इनमें से कुछ ट्रेनों में अभी से वेटिंग की स्थिति बन गई है।

वहीं रेलवे ने भोपाल व हबीबगंज से गुजरने वाली अप-डाउन की 12 ट्रेनों में एसी व स्लीपर के कोच भी बढ़ाएं हैं, ये दिसंबर महीने तक लगेंगे। वहीं बात करें जनरल में सफर करने वाले यात्रियों की तो उन्हें थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि एक भी जनरल कोच नहीं बढ़ाएं गए हैं। जानिए कौन-कौन सी हैं स्पेशल ट्रेनें…..

एक नजर स्पेशल ट्रेनों पर….

हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल (02189)- यात्रियों की सुविधा के लिए ये ट्रेन 10 अक्टूबर को हबीबगंज स्टेशन से सुबह 10.30 बजे चलकर दोपहर 12.50 बजे बीना, शाम 4.50 बजे कटनी मुडवारा, शाम 6.05 बजे मैहर और रात 8.30 बजे रीवा पहुंचेगी।

कानपुर-काचीगुड़ा साप्ताहिक स्पेशल (04155)- यात्रियों की सुविधा के लिए ये ट्रेन 7 नवंबर से 26 दिसंबर तक प्रति गुरुवार कानपुर से शाम 6.40 बजे चलकर गुरुवार तड़के 4 बजे भोपाल व शुक्रवार रात 9.50 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी।

पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01453)- यात्रियों की सुविधा के लिए ये ट्रेन 21 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को पुणे से रात 9.30 बजे चलकर बुधवार को सुबह 8.30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह भोपाल स्टेशन से दोपहर 14.30 बजे गुजरेगी।

गोरखपुर-पुणे स्पेशल (01454)- यात्रियों की सुविधा के लिए ये ट्रेन 23 अक्टूबर से 06 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से सुबह 10.45 बजे चलकर अगले दिन गुरुवार को रात 9 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन तड़के 4.10 बजे भोपला से होकर गुजरेगी।

फिरोजपुर-नादेंड़ साप्ताहिक स्पेशल (04662)- यात्रियों की सुविधा के लिए ये ट्रेन 3 से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को फिरोजपुर से रात 1.30 बजे चलकर शुक्रवार को दोपहर 1 बजे नादेंड़ स्टेशन पहुंचेगी। भोपाल स्टेशन से रात 9.20 बजे होकर गुजरेगी।

नादेंड़-फिरोजपुर साप्ताहिक स्पेशल (04661)- यात्रियों की सुविधा के लिए ये ट्रेन 16 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को नादेंड़ से सुबह 9 बजे चलकर रविवार को रात 10.50 बजे फिरोजपुर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर रात 1.30 बजे पहुंचेगी।

हैदराबाद-जयपुर स्पेशल (02731) – यात्रियों की सुविधा के लिए ये ट्रेन 29 नवंबर तक प्रति शुक्रवार शाम 4.20 बजे हैदराबाद से चलकर शनिवार दोपहर 2.25 बजे भोपाल और तीसरे दिन रविवार को सुबह 6.25 बजे जयपुर पहुंचेगी।

जयपुर-हैदराबाद स्पेशल (02732)- यात्रियों की सुविधा के लिए ये ट्रेन 1 दिसंबर तक प्रति रविवार को दोपहर 3 बजे जयपुर से चलकर सोमवार सुबह 6.15 बजे भोपाल और तीसरे दिन मंगलवार को रात 2 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

रीवा-हबीबगंज सुविधा स्पेशल (82904)- यात्रियों की सुविधा के लिए ये ट्रेन रीवा से 10 अक्टूबर को रात 11.40 बजे चलकर रात 2.18 बजे कटनी, सुबह 5.15 बजे सागर, सुबह 6.55 बजे बीना, सुबह 8.08 बजे विदिशा और सुबह 9.35 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।