(ब्यूरो कार्यालय)
गोरखपुर (साई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में सुपर मेगा प्रोजेक्ट के तहत स्थापित केयान डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के एथेनॉल प्लांट का लोकार्पण किया। यह परियोजना 30 एकड़ में फैली है और इसमें 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
मुख्यमंत्री ने प्लांट का निरीक्षण किया, वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कंपनी के 5 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह प्लांट पेट्रोल-डीजल की जगह एथेनॉल के इस्तेमाल को बढ़ावा देगा, जिससे गाड़ियों और हवाई जहाजों को भी चलाया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि यहां फाइन एथेनॉल और रेक्टिफाइड स्प्रिट का उत्पादन होगा, जिसका उपयोग दवाओं और आधुनिक चिकित्सा में भी किया जाएगा। इस परियोजना से राज्य के किसानों को अपनी फसल के अपशिष्ट जैसे टूटे चावल, मक्का, गेहूं और पराली बेचने का अतिरिक्त स्रोत मिलेगा। किसानों को पराली के लिए ₹10 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस प्लांट से 2,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। पहले चरण में प्रतिदिन 3.5 लाख लीटर एथेनॉल का उत्पादन होगा, जो आगे चलकर 5 लाख लीटर प्रतिदिन तक बढ़ाया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने की नीति के चलते उत्तर प्रदेश में उत्पादन 42 लाख लीटर से बढ़कर आज 177 करोड़ लीटर तक पहुँच गया है। इसका बड़ा हिस्सा पेट्रोल और डीजल में ब्लेंडिंग के लिए इस्तेमाल हो रहा है, जिससे देश की विदेशी मुद्रा की बचत हो रही है।
उन्होंने गीडा में निवेश के बढ़ते रुझान का ज़िक्र करते हुए बताया कि पिछले आठ वर्षों में यहां 15,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है और 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। गीडा में अब प्लास्टिक पार्क, गारमेंट पार्क और फ्लैटेड फैक्ट्री जैसे आधुनिक औद्योगिक ढांचे विकसित किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने टेक्नोलॉजी के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि सभी उद्योगों को जीरो लिक्विड डिस्चार्ज की दिशा में काम करना चाहिए। सोलर पैनल लगाकर ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल भी बढ़ाया जाना चाहिए।
आमी नदी के संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि यह नदी क्षेत्र के किसानों और पशुपालकों के लिए जीवन रेखा है, और इसे स्वच्छ और प्रवाहमान बनाए रखने के लिए समय पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (CTP) लगाना ज़रूरी है।
इस अवसर पर सांसद रवि किशन शुक्ला, विधायक प्रदीप शुक्ला, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

आशीष कौशल का नाम महाराष्ट्र के विदर्भ में जाना पहचाना है. पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 30 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय आशीष कौशल वर्तमान में समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के नागपुर ब्यूरो के रूप में कार्यरत हैं .
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.