(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। कलेक्टर सिवनी सुश्री संस्कृति जैन के नेतृत्व एवं जिला आबकारी अधिकारी सिवनी श्री विनोद खटीक के निर्देशन में आबकारी विभाग सिवनी के द्वारा अवैध शराब की धड़पकड़ लगातार जारी है।
बुधवार 11 दिसंबर को प्रातः आबकारी दक्षिण वृत्त सिवनी के अंतर्गत गोपालगंज क्षेत्र के ग्राम सूखा डोंगरी के जंगल में अवैध शराब के अड्डों पर छापामार कार्यवाही की गई है। आबकारी विभाग को सूचना प्राप्त हुई थी कि गोपालगंज क्षेत्र के ग्राम सूखा डोंगरी के जंगल में अवैध शराब के अड्डे चल रहे हैं एवं अड्डों में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाई जाती है जिसे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है। अतः आज प्रातः आबकारी विभाग की टीम के द्वारा अवैध शराब के अड्डों पर छापामार कार्यवाही कर भारी मात्रा में अवैध शराब बनाए जाने में प्रयुक्त सड़ा हुआ महुआ लाहन प्लास्टिक के ड्रमों , डिब्बों और बोरियों में रखा हुआ बरामद हुआ जिसे आबकारी स्टॉफ द्वारा नष्ट किया गया है एवं अवैध शराब की भट्टीयों को भी नष्ट किया गया है।
अवैध शराब की भट्टीयों में बनाई गई अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब भी बरामद हुई जिसे आबकारी अमले के द्वारा जप्त किया गया है। मौके पर आरोपी आबकारी टीम को आता देखकर भाग गए और मौके पर कोई व्यक्ति उपस्थित नहीं मिला है अतः मौके पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम , 1915 के अंतर्गत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। अवैध शराब के अड्डों पर छापे की कार्यवाही के बाद आबकारी विभाग की टीम के द्वारा कुरई में छापा मारकर सियावती सिरसाम पत्नी चम्मू सिरसाम उम्र 52 वर्ष एवम महेंद्र वट्टी आत्मज इशू वट्टी उम्र 32 वर्ष के रिहायशी मकान से अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर जप्त की गई और उनके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम,1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है।
इस प्रकार आज प्रातः की कार्यवाही में एक अज्ञात व दो ज्ञात आरोपियों सहित कुल तीन आपराधिक प्रकरण आबकारी दक्षिण वृत्त के अंतर्गत कायम किए गए हैं। छापामार कार्यवाही में लगभग 3250 किलोग्राम महुआ लाहन एवं लगभग 46 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर जप्त की गई है। जप्त सामग्रियों की अनुमानित कीमत 3 लाख 35 हजार रुपए है। आज की छापामार कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव, आबकारी उप निरीक्षक राजेश सिंघल एवं सुश्री खुशबू प्रिया मरावी, मुख्य आरक्षक तीरथ सनोडिया, आरक्षक लेखसिंह टेकाम, संतराम मरावी, आनंद मरावी, सेवक राम भलावी, मुकेश अहिरवार एवं अर्चना इनवाती शामिल रहे हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.