आज से एनईएफटी से कभी भी भेज सकते हैं पैसे

 

 

 

 

नहीं देना पड़ेगा कोई भी शुल्क

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। अब पैसे ट्रांसफर करना और भी आसान हो गया है। आरबीआई के निर्देश के बाद 16 दिसंबर से सभी बैंकों में 24 घंटे नेशनल इलेक्ट्रोनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) की सुविधा शुरू हो जाएगी। जिससे लोगों को किसी भी समय पैसे ट्रांसफर करने में परेशानी नहीं होगी।

ज्ञातव्य है कि अभी तक एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) की सुविधा सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक है। साथ ही महीने के पहले और तीसरे शनिवार को इसका समय सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक रहता है लेकिन अब कभी भी पैसों को ट्रांसफर किया जा सकता है।

डिजिटल बैंकिंग होगी आसान : डिजिटल बैंकिंग में सुधार और बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है। आरबीआई का कहना है कि रिटेल डिजिटल ट्रांजेक्शन सालाना 60 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। अक्तूबर 2018 से सितंबर 2019 के बीच यह औसतन 2846 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान कुल 302 लाख करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन हुए हैं। ग्रोथ बढ़ने के कारण ही ये फैसला लिया गया है।

जुलाई में लिया था फैसला : हाल में आरबीआई ने एनईएफटी और आरटीजीएस पर किसी तरह का शुल्क नहीं लेने का निर्देश दिया था। हालांकि, प्डच्ै पर अब भी बैंकों की ओर से शुल्क लिया जाता है। आईएमपीएस के जरिए छोटी राशि का ही हस्तानांतरण होता है। इस सुविधा के जरिए आप किसी भी बैंक खाते में तुरंत पैसे भेज सकते हैं। वहीं, एनईएफटी के जरिए दो लाख रुपये तक की राशि को ट्रांसफर किया जा सकता है। वहीं, आरटीजीएस के जरिए बड़ी राशि ट्रांसफर की जाती है।

क्या है एनईएफटी : एनईएफटी का पूरा नाम है नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर है। यह एक तरीका है, जो किसी भी बैंक के माध्यम से किसी दूसरे बैंक में खाता धारक को पैसे भेजने काम करता है। यह सुविधा नवम्बर 2005 को शुरू की गई थी और आज के समय में करीब करीब हर राष्ट्रीय स्तर के बैंक में इस सुविधा का लाभ आप ले सकते है।