GoAir की 20 फ्लाइट्स कैंसिल, यात्रियों की परेशानी बढ़ी

 

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्‍ली (साई)। सस्ते किराए वाली विमानन कंपनी गोएयर  (GoAir) ने सोमवार को देशभर में 20 फ्लाइटें कैंसिल कर दी। कंपनी ने बताया कि ऐसा क्रू मेंबर्स की अनुपलब्धता और विमानों में तकनीकी गड़बड़ी के कारण किया गया। कंपनी के इस फैसले से सैकड़ों यात्रियों पर असर डालने वाला है।

कंपनी की सबसे ज्यादा फ्लाइट्स मुंबई और उसके बाद दिल्ली से कैंसिल की गई है। सोमवार को सुबह जिन 18 फ्लाइटों को कैंसिल किया गया उनमें से प्रमुख फ्लाइटों के नाम इस प्रकार हैं-

रद्द की गई फ्लाइटों में G8575 मुंबई-गोवा, G8381 गोवा-मुंबई, G8 317 मुंबई -बेंगलुरु, G8 395 बेंगलुरु -मुंबई, G8 113 दिल्ली- बेंगलुरु, G8 119 बेंगलुरु-दिल्ली, G8 209 दिल्ली – बडोदरा, G8215 बडोदरा- दिल्ली, G8 381 मुंबई- चंडीगढ़, G8 382 चंडीगढ़- मुंबई, G8 227 दिल्ली – श्रीनगर, G8 192 श्रीनगर- दिल्ली, G8 199 दिल्ली-श्रीनगर, G8 149 श्रीनगर-दिल्ली, G8 373 पटना-बेंगलुरु, G8 378  पटना-बेंगलुरु, G8295  कोलकाता- इंदौर और G8 296 इंदौर से कोलकाता।

सूत्रों ने बताया कि कंपनी विमानों की अनुपलब्धता की समस्या का सामना कर रही है। जैसे कि गोएयर की एयरबस A320 निओ में तकनीकी गढ़बड़ी के चलते रोका गया है।

 

वहीं कुछ फ्लाइटें इस वजह से भी रद्द की गईं कि वे एयरपोर्ट पर समय पर नहीं पहुंच पा रहीं। हालांकि कंपनी ने कहा कि फ्लाइट रद्द किए जाने के पीछे कई कारण हैं। इनमें से सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन और लो विजिबिलिटी भी प्रमुख समस्याएं हैं।

रद्द की कई फ्लाइटों की एवज में कंपनी कुछ वैकल्पिक साधन भी तलाश रही है जैसे कि यात्रियों को फ्री कैंसलेशन और रिबुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है जिससे कि यात्रियों कम से कम दिक्कत हो। हालांकि कई सीधे-सादे यात्री अपना दर्द बयान करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं जिससे कि उनके साथ हो रही असुविधा पर ध्यान दिया जाए।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.