(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में बड़ी गिरावट के बीच दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना गत दिवस की नरमी के बाद मंगलवार को 200 रुपये उछलकर 38,770 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। चाँदी 10 रुपये की मामूली बढ़त से 45,010 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
विदेशी बाजारों में सोमवार को सोना एक माह की बड़ी गिरावट के बाद 1,500 डॉलर से नीचे उतरकर 1,495 डॉलर प्रति ट्राय औंस रह गया था। पिछले सप्ताह इसके भाव छह साल के उच्च स्तर 1,526 डालर प्रति ट्राय औंस तक चढ़ गए थे।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की छह अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर का सूचकांक दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। इससे डॉलर के अलावा अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात महँगा हो गया।
एमसीएक्स में अक्टूबर के लिए सोने का वायदा पिछले दिनों के उच्च स्तर 38,666 रुपये प्रति दस ग्राम की तुलना में करीब एक हजार रुपये घटकर 37,770 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।
न्यूयार्क में सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर चाँदी का भाव 17 डॉलर प्रति ट्राय औंस के आसपास रहा था।
आयात महँगा होने की आशंका में सोना 200 रुपये की छलांग के साथ 38,770 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये शिखर पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 38,600 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 28,800 रुपये पर स्थिर रही।
छिटपुट माँग के बीच चाँदी 10 रुपये की मामूली तेजी से 45,010 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। चाँदी वायदा 113 रुपये टूटकर 43,422 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली दो-दो हजार रुपये घटकर क्रमश: 89,000 और 90,000 रुपये प्रति सैंकडा रह गये।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.