बिजनेस करना हुआ आसान, भ्रष्टाचार में आई कमी
(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड (UK) की कंपनियां भारत में बिजनेस करने को लेकर काफी आशावादी हैं।
सर्वे में 56 फीसदी कंपनियों का कहना है कि भारत में अब बिजनेस करना आसान हुआ है साथ ही भ्रष्टाचार में भी कमी आई है। वर्ल्ड बैंक की तरफ से जारी होने वाले ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनस‘ रैंकिंग में भी भारत लगातार सुधार कर रहा है। 2020 की रैंकिंग में भारत 14 अंक सुधरते हुए 63 वें पायदान पर है।
भारत के साथ व्यापार बढ़ाना चाहती हैं यूके की कंपनियां
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रेग्जिट की वजह से यूके की कंपनियां दूसरे देशों से ज्यादा कारोबार करने के बारे में सोच रही हैं। 26 फीसदी कंपनियों ने कहा कि क्योंकि इंग्लैंड यूरोपियन यूनियन से अलग हो रहा है, इसलिए वह चाहती हैं कि आने वाले दिनों में भारत के साथ उनका व्यापार बढ़े। 56 फीसदी का मानना है कि यहां व्यापार करना आसान हुआ है, 21 फीसदी मानते हैं कि इसमें कोई सुधार नहीं है, जबकि 23 फीसदी की कोई राय नहीं है।
पिछले पांच सालों में हुआ काफी सुधार
यूके-इंडिया बिजनेस काउंसिल (UKIBC)की रिपोर्ट मोदी सरकार के लिए खुशखबरी है, क्योंकि 2014 में जब डुइंग बिजनेस इन इंडिया की पहली रिपोर्ट आई थी, उसमें 50 फीसदी कंपनियों का कहना था कि भारत में बिजनेस के लिए माहौल ठीक नहीं है, क्योंकि भ्रष्टाचार चरम पर है। पांच साल बाद 2019 में मात्र 17.5 फीसदी कंपनियों के लिए भ्रष्टाचार बिजनेस नहीं करने की सबसे बड़ी वजह है। हालांकि कानूनी और रेगुलेटरी प्रक्रिया पर अभी भी बहुत सुधार की जरूरत है।
जीएसटी में सुधार की जरूरत
वहां की कंपनियों के लिए अभी भी भारत में टैक्स सिस्टम एक गंभीर मसला है। 28.6 फीसदी की राय है कि सरकार को ब्यूरोक्रेसी बेहतर करने की जरूरत है, जबकि 16.9 फीसदी का कहना है कि गुड्स ऐंड सर्विस टैक्स (GST) की प्रक्रिया और आसान होनी चाहिए। उन्होंने वर्तमान GST को ज्यादा पेचीदा बताया।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.