आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने मोबाइल बैंकिंग ऐप पर लॉन्च किया एसीई फीचर

म्यूचुअल फंड में स्मार्ट निवेश के साथ निवेशकों को सशक्त बनाने की पहल

एडवांस एम एफ इनसाइट्स और टूल्स के साथ डीआईवाई सुविधा, मिलेगा प्रीमियम यूजर अनुभव

(ब्यूरो कार्यालय)

मुंबई (साई) । आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने प्रीमियम मोबाइल बैंकिंग ऐप पर एसीई (Ace) फीचर लॉन्च किया है, जो निवेशकों को जानकारी युक्त म्यूचुअल फंड निवेश निर्णय लेने की अनुमति देने के लिए प्रासंगिक इनसाइट्स और टूल्स प्रदान करता है। इस सुविधा का उद्देश्य किसी व्यक्ति को डिजिटल रूप से खुद-से-करेंनिवेश के साथ सशक्त बनाना है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ऐप पर ऐस (ACE) फीचर भारत में 2500 से अधिक म्यूचुअल फंड पर बेहद अच्छा और उपयोगी विवरण प्रदान करता है। निवेशक विभिन्न फंड कैटेगरी (जैसे इक्विटी, डेट, टैक्स-सेविंग, हाइब्रिड और इंडेक्स फंड) के माध्यम से ब्राउज़ कर सकते हैं और एक विविध पोर्टफोलियो बनाने के लिए सही जरूरत-आधारित फंड चुन सकते हैं।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के ग्राहक विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं – जैसे कि फंड परफॉर्मेंस (1Y, 3Y और 5Y), होल्डिंग पैटर्न (सेक्टर, कंपनियों और मार्केट कैप के अनुसार), और प्रत्येक फंड पर एक्सपर्ट रेटिंग (मॉर्निंगस्टार रेटिंग)। यह सुविधा सार्वजनिक रूप से उपलब्ध फंड के बारे में जानकारी, इनसाइट्स और आसान इनवेस्टिंग कस्टमर जर्नी को मिलाकर निवेशक को प्रीमियम अनुभव प्रदान करती है।

एक नज़र में:

* भारत में 2,500 से ज़्यादा म्यूचुअल फंड हैं; इन्हें ग्राहक कैसे चुन सकते हैं? यह महत्वपूर्ण फ़ीचर टॉप परफॉर्मेंस करने वाले फंड चुनने में मदद करने के लिए प्रासंगिक विवरण प्रदान करने के साथ निवेश को सरल बनाता है।

* प्रत्येक म्यूचुअल फंड में कौन सी कंपनियाँ निवेश करती हैं? आपके म्यूचुअल फंड ने किन क्षेत्रों में निवेश किया है? जानने के लिए बस क्लिक करें।

* सीनियर सिटीजन असिस्टेंस स्पेशलसुविधा जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामान्य जोखिम क्षमता के आधार पर कम जोखिम वाले कंजर्वेटिवफंड का अपने आप चयन करती है, जिससे निवेश करते समय सुरक्षा में वृद्धि होती है। वरिष्ठ नागरिक अपनी पसंद से अन्य फंड चुन सकते हैं।

* निवेश टूल्स तक पहुँच के ज़रिए जीवन के प्रमुख पडावों और निर्णयों जैसे रिटायरमेंट प्लानिंग, शादी आदि के लिए लक्ष्य-आधारित म्यूचुअल फंड निवेश।

* ग्राहक अब अपने इक्सटर्नल म्यूचुअल फंड को ईसीएएस (इलेक्ट्रॉनिक कंसॉलिडेटेड अकाउंट स्टेटमेंट) सर्विस के ज़रिए म्यूचुअल फंड से लिंक कर सकते हैं ताकि बहुत सारे ऐप स्विच किए बिना अपने म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स का एक साथ देख सकें।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के डिजिटल बैंकिंग के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर श्री आशीष अंचलिया ने कहा, “हम जानते हैं कि निवेश करना बहुत मुश्किल हो सकता है और सही निवेश करना एक चुनौती हो सकती है, खासकर तब जब चुनने के लिए 2,500 से ज़्यादा म्यूचुअल फंड उपलब्ध हों। इसीलिए हमने ऐसे टूल और इनसाइट्स के साथ ऐस फीचर बनाया है जो एक ही जगह पर सारी अहम जानकारी प्रदान करता है। बस कुछ टैप करने से आप उन फंड्स को चुन सकते हैं जिनमें आप आत्मविश्वास और आसानी से निवेश करना चाहते हैं।” आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप प्ले स्टोर पर 4.9 की रेटिंग के साथ सबसे ज़्यादा रेटिंग वाला भारतीय बैंकिंग ऐप है और इसे फॉरेस्टर (द फॉरेस्टर डिजिटल एक्सपीरियंस रिव्यू™️: इंडियन मोबाइल बैंकिंग ऐप्स, Q3 2024) द्वारा #1 रैंक दिया गया है।

आकाश कुमार

आकाश कुमार ने नई दिल्ली में एक ख्यातिलब्ध मास कम्यूनिकेशन इंस्टीट्यूट से मास्टर्स की डिग्री लेने के बाद देश की आर्थिक राजधानी में हाथ आजमाने की सोची. लगभग 15 सालों से आकाश पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं और समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के मुंबई ब्यूरो के रूप में लगातार काम कर रहे हैं.समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.