गरीब रथ एक्सप्रेस में चलती ट्रैन में बेड रोल मिलने का विकल्प समाप्त

 

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्ली (साई)। गरीब रथ एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट बुकिंग कराते समय ही बेड रोल का विकल्प भी चुनना होगा। 

दरअसल टिकट बुकिंग कराते समय यात्रियों के सामने बेड रोल  न लेने का विकल्प नहीं होगा। पहले यात्रियों के सामने जरूरत के मुताबिक ट्रेन में 25 रुपए देकर बेडरोल लेने का विकल्प रहता था। लेकिन अब इस विकल्प को रेलवे ने खत्म कर दिया है।

इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है इस तरह की व्यवस्था रेलवे निजामुद्दीन से चेन्नई जाने वाली गरीब रथ के साथ देशभर में चलने वाली सभी गरीब रथ में लागू करेगा। चेन्नई जाने वाली गरीब रथ का स्टापेज ग्वालियर में है। 

यह आदेश रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंवायरनमेंट एंड हाउसकीपिंग मैनेजमेंट शैलेंद्र मोहन ने सभी जोन को जारी कर दिया है, जिसे 15 मई से लागू कर दिया जाएगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.