तीन घंटे के लिए भी बुक कर सकेंगे रेलवे विश्रामालय!

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। रेल यात्री अब रेलवे स्टेशन में ही कम से कम 3 घंटे के लिए भी विश्रामालय (रिटायरिंग रूम)बुक कर सकते हैं। इसके लिए रेलवे की अधिकृत सेवा इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पाेरेशन (आईआरसीटी) अपने बुकिंग नियम में बदलाव करने जा रहा है।

अभी तक मुख्य रेलवे स्टेशनों में यात्री विश्रामालय की बुकिंग कम से कम 12 घंटे के लिए होती है। ऐसे में उन यात्रियों को समस्या हो रही थी, जिन्हें कम समय के लिए स्टेशन में रुकना है।

तीन घंटे व कम समय के लिए विश्रामालय न मिल पाने के कारण यात्रियों को होटल का सहारा लेना पड़ता है। जहां 24 घंटे का चार्ज देना पड़ता है। रेलवे ने यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए निर्णय लिया है।

राशि में मिलेगी छूट : यात्रियों को विश्रामालय बुकिंग के दौरान राशि में छूट भी मिलेगी। इसके लिए यात्रियों को कार्ड से पेमेंट करना होगा। अभी आईआरसीटीसी की वेबसाइट में केवल उन यात्रियों को रिटायरिंग रूम उपलब्ध हो पाते हैं जिनके पास कन्फर्म टिकट हो।