रेलवे ने सीनियर सिटीजन कोटा खत्म किया

ताकि ट्रेन में न करें यात्रा

(ब्‍यूरो कार्यालय)

जबलपुर (साई)। रेलवे ने 31 मार्च तक के लिए सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है, लेकिन इससे पहले ही कई ऐसे कदम भी उठाए गए हैं, जिससे ट्रेनों में यात्रियों की संख्या को नियंत्रित किया जा सके। इस ओर रेलवे ने ट्रेन में मिलने वाले सीनियर सिटीजन रियायत को खत्म कर दिया है। 31 मार्च के बाद भी चलने वाली ट्रेनों में सीनियर सिटीजन को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

दरअसल ट्रेनों में सीनियर सिटीजन को रिजर्वेशन पर 50 फीसदी की रियायत दी जाती है। इसमें 60 साल या इससे अधिक की उम्र वाले पुरुष और 58 साल या इससे अधिक होने वाली महिला को यह रियायत मिलती है।

ऑनलाइन से काउंटर तक सभी रियायत खत्म :

रेलवे ने ऑनलाइन और काउंटर पर मिलने वाली सभी टिकटों पर रियायत को भी खत्म कर दिया है। वर्तमान में 31 के बाद भी चलने वाली सभी ट्रेनों को 15 अप्रैल तक रद्द किए जाने की संभावना है। इस दौरान जितने भी रिजर्वेशन पर छूट दी जा रही थी, उन्हें पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। वहीं जनरल टिकट की भी बिक्री बंद कर दी है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.