सप्ताह में तीन दिन चलेगी देश की तीसरी निजी ट्रेन

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)
इंदौर (साई)। देश की तीसरी निजी ट्रेन इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी। इस ट्रेन के जरिए शहर वासियों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी।

कार्यक्रम के अनुसार इंदौर से वाराणसी तरफ जाने वाले यात्रियों को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार जबकि वाराणसी से इंदौर आने वाले यात्रियों को रविवार, मंगलवार और गुरुवार को इस ट्रेन की सुविधा मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के प्रस्तावित टाइम टेबल को मंजूरी दे दी है। इसे 20 फरवरी से चलाने की तैयारी हो रही है।

बुधवार और शुक्रवार को इंदौर से चलने वाली इंदौर-वाराणसी ट्रेन वाया लखनऊ चलाई जाएगी जबकि सोमवार को इंदौर से चलने वाली ट्रेन वाया इलाहाबाद चलेगी। इसी तरह रविवार को वाराणसी से चलने वाली वाराणसी-इंदौर ट्रेन वाया इलाहाबाद, जबकि मंगलवार और गुरुवार को चलने वाली वाराणसी-इंदौर ट्रेन वाया लखनऊ चलाने की तैयारी है। दोनों दिशाओं में ट्रेन को उज्जैन, बैरागढ़, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ या इलाहाबाद और सुल्तानपुर में ठहराव देने का प्रस्ताव है। इसमें हमसफर श्रेणी के कोच लगाने की तैयारी हो रही है।

प्रस्तावित टाइम टेबल

82403 वाराणसी-इलाहाबाद-इंदौर एक्सप्रेस- यह ट्रेन वाराणसी से हर रविवार दोपहर 3.15 बजे चलेगी और शाम 5.30 बजे इलाहाबाद, रात 8.50 बजे कानपुर, सोमवार सुबह 3.20 बजे बीना, सुबह 5.25 बजे बैरागढ़ और सुबह आठ बजे उज्जैन होते हुए सुबह 9.40 बजे इंदौर आ जाएगी। यह ट्रेन 59.80 प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और वाराणसी से इंदौर तक 1102 किमी की दूरी तय करने में इसे 18 घंटे 25 मिनट का समय लगेगा।

82404 इंदौर-इलाहाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस- यह ट्रेन इंदौर से हर सोमवार सुबह 10.55 बजे चलेगी और दोपहर 12 बजे उज्जैन, दोपहर 3.05 बजे बैरागढ़, शाम 5.08 बजे बीना, रात 11.35 बजे कानपुर, मंगलवार 2.25 बजे इलाहाबाद होते हुए सुबह 5 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इंदौर से वाराणसी के बीच 1102 किमी की दूरी यह ट्रेन 18 घंटे 5 मिनट में तय करेगी और इसकी गति होगी 60.90 किमी प्रति घंटा।

82401 वाराणसी-लखनऊ-इंदौर एक्सप्रेस- हर मंगलवार और गुरुवार यह ट्रेन वाराणसी से दोपहर 2.25 बजे चलकर रात 7.05 बजे लखनऊ, रात 8.50 बजे कानपुर, बुधवार/शुक्रवार सुबह 3.20 बजे बीना, सुबह 5.25 बजे बैरागढ़ और सुबह आठ बजे उज्जैन होते हुए सुबह 9.40 बजे इंदौर आ जाएगी। यह ट्रेन वाराणसी से इंदौर वाया लखनऊ तक 1131 किमी की दूरी 18 घंटे 55 मिनट में तय करेगी। यह ट्रेन 59.70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई जाएगी।

82402 इंदौर-लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस- हर बुधवार और शुक्रवार को यह ट्रेन इंदौर से सुबह 10.55 बजे चलकर दोपहर 12 बजे उज्जैन, दोपहर 3.05 बैरागढ़, शाम 5.08 बजे बीना, रात 11.35 बजे कानपुर, 1.10 बजे लखनऊ होते हुए गुरुवार/शनिवार सुबह छह बजे वाराणसी पहुंचेगी। इंदौर से वाराणसी की 1131 किमी की दूरी यह 19 घंटे 5 मिनट में तय करेगी। इसकी गति 59.20 किमी प्रति घंटा होगी।