भोपाल के रास्ते पहली निजी ट्रेन की सौगात महाशिवरात्रि से मिलेगी

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। भोपाल के रास्ते पहली निजी ट्रेन की सौगात यात्रियों को महाशिवरात्रि से मिल जाएगी। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन की बजाय इंदौर से वाराणसी जाते समय संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 3 बजकर 5 मिनट पर और वाराणसी से इंदौर जाते समय सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी। इसका नाम काशी महाकाल हमसफर एक्सप्रेस होगा।

यह दोनों दिशाओं से सप्ताह में तीन दिन चलेगी। पहली ट्रेन वाराणसी से 20 फरवरी को चलेगी, जो 21 फरवरी को इंदौर पहुंचेगी। हालांकि ट्रेन के चलने की तारीख में बदलाव हो सकता है, क्योंकि रेलवे ने उक्त ट्रेन को मंगलवार रात 8 बजे तक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) में दर्ज नहीं किया है।

भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली यह पहली व देशभर की तीसरी निजी ट्रेन होगी। हालांकि रेलवे ने दूसरे रूटों पर भी निजी ट्रेनों की घोषणा कर दी है। फिलहाल ट्रेन को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पाेरेशन द्वारा निजी वेंडरों से ऑपरेट कराया जाएगा। इसके पहले दिल्ली-लखनऊ व अहमदाबाद-मुंबई के बीच दो निजी ट्रेनें चल चुकी हैं। इस ट्रेन में एलएचबी कोच (जर्मन कंपनी लिंक हॉफमैन बुश के सहयोग से तैयार आधुनिक सुविधा वाले कोच) लगाए जाएंगे। यह दो ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ व उज्जैन के महाकाल ज्योतिर्लिंग को जोड़ेगी।

ये होगी खासियत

वाईफाई सुविधा होगी, सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। यात्रियों को पेंट्रीकार में पसंद का खाना मिलेगा। ट्रेन एक घंटा लेट हुई तो 100 रुपए और उससे अधिक लेट हुई तो 250 रुपए मुआवजे के रूप में मिल सकते हैं। इसमें चेयरकार की जगह स्लीपर कोच होंगे।

अभी ये तय नहीं

प्राइवेट ट्रेन का किराया क्या होगा, यह सप्ताह में कौन-कौन से दिन संत हिरदाराम नगर स्टेशन से मिलेगी, यह तय नहीं है।

दोनों दिशा से ट्रेन के चलने का समय

इंदौर से

यह ट्रेन सुबह 10.55 बजे इंदौर से चलकर, दोपहर 12 बजे उज्जैन, दोपहर 3.05 बजे संत हिरदाराम नगर, शाम 5.08 बजे बीना, शाम 7.48 बजे झांसी, रात 11.35 बजे कानपुर सेंट्रल, रात 2.25 बजे इलाहाबाद और सुबह 5 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

वाराणसी से

यह ट्रेन 5.15 बजे वाराणसी से चलकर शाम 5.30 बजे इलाहाबाद, रात 8.50 बजे कानपुर सेंट्रल, रात 12.42 बजे झांसी, तड़के 3.20 बजे बीना, सुबह 5.25 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन, सुबह 8 बजे उज्जैन और सुबह 9.40 बजे इंदौर जंक्शन पहुंचेगी।

नोट: यह समय सारनी प्रस्तावित है। इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।