किसानों को जबतक खाद नही मिल जाती और धान क्रय केंद्र पर धांधली बंद नही हो जाती चलता रहेगा आंदोलन : दीपक तिवारी

(एल.एन. सिंह)

प्रयागराज (साई)। भारतीय किसान यूनियन (भानु) क्रांति दल के बैनर तले अनिश्चित कालीन जनांदोलन की शुरूआत आज हो गई है।

प्रयागराज के भाकियू (भानु) क्रांति दल के जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि जिले के यमुनापार में DAP खाद के लिए किसान परेशान हैं अभी तक किसानों की बुआई नहीं हो पाई है जबतक किसानों तक खाद नहीं पहुंच जाती आंदोलन चलता रहेगा साथ में यमुनापार के क्रय केंद्रों पर बड़ी धांधली हो रही है किसानों की धान खरीद नही हो रही है और मिलर्स का अंगूठा पूर्ण रूप से लग रहा है और किसान परेशान हैं 12 तारीख को हजारों की जनसंख्या में किसान के साथ भाकियू (भानु) की टीम गौहनिया से पदयात्रा के साथ डीएम कार्यालय की तरफ निकलेंगे अगर वहां भी नही सुनवाई हुई तो 13 तारीख को सभी किसान लखनऊ के लिए कूच करेंगे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.