बैंक में रुपये निकालने जा रहे ग्राहकों की जेबें अब होंगी और भी भारी

 

 

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

भागलपुर (साई)। भागलपुर के कई बैंकों में सिक्के की अधिक उपलब्धता के कारण बैंक प्रबंधक परेशान हैं। सिक्कों को खपाने के लिए अब ग्राहकों को नोट के साथ सिक्के की थैली भी दी जाएगी। कई बैंकों के पास 15 करोड़ से अधिक के सिक्के जमा हैं और उसे बाजार में चलाने में परेशानी हो रही है। इसके लिए करेंसी चेस्ट से संपर्क किया गया है। बैंकों में कर्मचारियों की कमी के कारण सिक्के की आकलन और सौ व दो सौ रुपये की थैली बनाने में परेशानी हो रही है।

इलाहाबाद बैंक के सहायक महाप्रबंधक रमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बाजार में सिक्के की प्रचलन अधिक हो इसके लिए बैंक प्रयास कर रहा है। अब ग्राहकों को नोट के साथ सिक्के की एक थैली भी दी जाएगी। हालांकि ग्राहकों को सिक्के लेने के लिए फोर्स नहीं किया जाएगा। कई किराना दुकानदार और खुदरा दुकानदार भी सिक्के की डिमांड करते हैं। उधर, एसबीआई के एजीएम पूर्णेंद्र कुमार ने कहा कि एसबीआई में कितने करोड़ के सिक्के जमा हैं, इसका आकलन किया जा रहा है। ग्राहकों को सिक्के देने का प्रयास किया जाएगा। इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव रोहित झुनझुनवाला व पीआरओ अभिषेक जैन ने बताया कि उपभोक्ताओं से बैंक सिक्के नहीं ले रहे हैं। इसके कारण व्यवसायियों के बीच काफी सिक्के जमा हो गए हैं। इस ओर बैंक प्रबंधक और सरकार को ध्यान देना चाहिए।

करेंसी चेस्ट में सिक्के जमा करा सकते हैं बैंक

सीए प्रदीप झुनझुनवाला ने बताया कि बैंकों के द्वारा अगर सिक्के की खपत नहीं हो पाती है तो बैंक सिक्के को करेंसी चेस्ट ब्रांच, पटना में जमा करा सकते हैं। कई बैंकों के पास खुद से आरबीआई में सिक्के जमा करने का अधिकार नहीं है।