टोयोटा-होंडा की कारों के एयरबैग में खराबी

 

60 लाख गाड़ी वापस मंगाई

(ब्‍यूरो कार्यालय)
नई दिल्‍ली (साई)। एयरबैग में खराबी को लेकर टोयोटा और होंडा ने दुनिभार से 60 लाख कारों को वापस मंगाने का फैसला किया है।  इसके तहत टोयोटा 34 लाख कारें वापस मंगाएगीं। जबकि होंडा 27 लाख कारें वापस लेगी। दोनों कंपनियों ने एक बयान में यह जानकारी दी है। 

अमेरिकी नियामकों ने कहा है कि टोयोटा का एयरबैग नहीं खुलने से आठ लोगों की मौत की सूचना है। जबकि होंडा के एयरबैग में खराबी से 25 लोगों के मौत की सूचना है। अमेरिकी नियामक का कहना है कि एयरबैग में खराबी से छह कंपनियां प्रभावित हो सकती हैं जिनका असर 1.23 करोड़ वाहनो पर हो सकता है।

टोयोटा के कंप्यूटर संचालित एयरबैग में खराबी है जो जेडएफ टीआरडबल्यू द्वारा बनाए गए हैं। वहीं होंडा में टकाटा एयरबैग में खराबी पाई गई है। टोयोटा ने कहा है कि वह वर्ष 2011 से 2019 के बीच बनी करोला, वर्ष 2011 से 2013 के बीच बनी मैट्रिक्स और 2012 से 2018 के बीच बनी एवलॉन और 2013 से 2018 के बीच बनी एवलॉन हाईब्रिड मॉडल की कारें अमेरिकी बाजार से वापस मंगाएगी। अमेरिकी निमामक ने वर्ष 2017 में जेडएफ टीआरडबल्यू में खराबी की सूचना मिलने पर जांच शुरू की थी।