(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जबलपुर सहित प्रदेश के अनेक शहरों में लॉक डाउन की स्थिति है। रेलवे ने 31 मार्च तक अपनी सभी यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया है। इसलिए कुछ यात्री टिकट को रद्द कराने को लेकर परेशान हो रहे हैं।
लोग रेलवे स्टेशन पहुंचकर लाइन पर खड़े होकर अपनी टिकट रद्द कराने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि इस संबंध में रेलवे द्वारा पूर्व में ही यात्रियों को जानकारी दी जा चुकी है कि जिन यात्रियों की टिकट 21 मार्च के बाद की होगी वह अपनी यात्रा तिथि से आगामी 3 माह में कभी भी टिकट रिफंड कराकर पूरा पैसा वापस ले सकेंगे।
इसके अतिरिक्त फोन नंबर 139 पर भी डायल करके टिकट कैंसिल कराने की सुविधा रेलवे ने यात्रियों को घर बैठे प्रदान की है। रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट रद्द कराने के लिए रेलवे स्टेशन अथवा भीड़भाड़ में न जाएं, यात्रीगण घर बैठे ही फोन नंबर 139 का उपयोग करें। सामान्य स्थिति होने के बाद 3 माह के भीतर कभी भी स्टेशन जाकर अपनी टिकट रद्द कराकर पूरा पैसा वापस पा सकते हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.