व्हाट्सऐप पे भारत में जल्द होगा लॉन्च

 

 

 

 

मेसेज भेजने जितना आसान होगा पैसे भेजना

(ब्यूरो कार्यालय)

नई दिल्ली (साई)। फेसबुक के मालिकाना हक वाले मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप की डिजिटल पेमेंट सर्विस भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है।

करीब 30 करोड़ से ज्यादा यूजर्स और खासतौर पर छोटे और मध्यम व्यवसायों (एसएमबी) के लिए व्हॉट्सऐप की पीयर – टु  -पीयर यूपीआई बेस्ड पे सर्विस इस साल के अंत तक भारत में पेश कर दी जाएगी। ग्लोबल हेड विल कैथकार्ट ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की है।

मेसेजिंग ऐप पिछले एक साल से करीब दस लाख यूजर्स के साथ अपनी पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग कर रही है, जो कि अब अपने अंतिम चरण में है। भारत में व्हॉट्सऐप इस्तेमाल करने वालों की संख्या करीब 40 करोड़ है। कैथकार्ट ने कहा कि कंपनी चाहती है कि उसके प्लेटफॉर्म से पैसे भेजना मेसेज भेजने जितना ही आसान हो।

व्हॉट्सऐप के ग्लोबल हेड ने नई-दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में कहा कि अगर उनकी कंपनी ऐसा करने में कामयाब रहती है तो इससे वित्तीय समावेश को गति देने में मदद मिल सकती है। व्हॉट्सऐप देश में भुगतान सेवा की शुरुआत करती है तो उसकी प्रतिस्पर्धा पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसी कंपनियों से होगी।

व्हॉट्सऐप पे हालांकि इस क्षेत्र का सबसे बड़ा गेमचेंजर बन सकती है, जिसका बेहद आसान सा कारण यह है कि इसमें डिजिटल पेमेंट्स क्षेत्र का शीर्ष खिलाड़ी बनने की अपार क्षमता है। व्हॉट्सऐप के पास वर्तमान में 40 करोड़ यूजर हैं और जैसे ही यह पीयर – टू – पीयर यूपीआई आधारित पेमेंट्स सर्विस शुरू करेगी, यह अपने ग्राहकों की संख्या के मामले में इस क्षेत्र की दिग्गज पेटीएम को पछाड़ देगी।

फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी अन्य बाजारों में भी अपनी भुगतान सेवा शुरू करने की संभावनाएं तलाश रही है। दुनिया भर में करीब डेढ़ अरब लोग व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं।