पीएलएचआईवी मरीजों को सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ देने हेतु आयोजित हुआ कैम्प

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जयपाल ठाकुर ने बताया कि परियोजना संचालक मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के निर्देशानुसार पीएलएचआईवी मरीजो को सामाजिक सुरक्षा योजनाओ से लाभान्वित करने हेतु ए.आर.टी. सेंटर जिला चिकित्सालय सिवनी में बुधवार 11 सितंबर 2024 को प्रातः 10 बजे से कैम्प का आयोजन किया गया।

इस आयोजित हुए कैम्प में न्यायाधीश, जिला न्यायालय सिवनी सुश्री रंजना डोडवे ने उपस्थित पीएलएचआईवी को कहा कि आप किसी भी परेशानी के आने पर जिला न्यायालय में आकर संपर्क कर सकते है। सचिव श्री लक्ष्मण कुमार वर्मा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी ने कहा कि सभी पीएलएचआईवी अधिक से अधिक शासन की योजनाओ का लाभ ले एवं किसी भी तरह की परेशानी आने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क करे साथ ही उन्होंने अन्य विभागों के उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देशित किया कि आप समस्त पीएलएचआईवी मरीजों को प्राथमिकता से लाभ दिलाये।

इसके बाद पीएलएचआईवी मरीजों को सामाजिक न्याय विभाग सिवनी श्री संदीप परते, महिला बाल विकास विभाग सिवनी श्री सुनील कुमार साहू, श्रम विभाग सिवनी श्री अतुल वैद्य, प्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केंद्र सिवनी श्री मोहन सोनकर, प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रीता मर्सकोले ने अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओ की जानकारी प्रदान की एवं योजनाओ से संबंधित फार्म भरवाये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी डॉ.जयपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि इस आयोजित कैम्प का उद्देश्य अधिक से अधिक पीएलएचआईवी मरीजो को सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ना है और उन्हें लाभान्वित करना है,अतः आप सभी शासन की योजनाओ का लाभ लेवें। डॉ.जयज काकोड़िया (नोडल अधिकारी) एआरटी सेंटर सिवनी ने बताया कि पिछले वर्ष 2023–24 में आयोजित हुए सामाजिक सुरक्षा योजना शिविर के बाद लगभग 108 पीएलएचआईवी मरीजो को विभिन्न योजनाओ का लाभ दिलाया गया है और शेष पीएलएचआईव्ही मरीजो को लाभान्वित करने के लिए विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों को कहा गया है।

अंत में डॉ.जयज काकोड़िया ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजित हुए शिविर में सुश्री रंजना डोडवे (न्यायाधीश) जिला न्यायालय सिवनी श्री लक्ष्मण कुमार वर्मा (सचिव) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी डॉ.जयपाल सिंह ठाकुर (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) डॉ.विनोद नावकर (सिविल सर्जन)  डॉ.महेन्द्र ओगारे (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) एआरटी सेंटर रामजी भलावी(डीएमओ) श्री संदीप परते (सामाजिक न्याय विभाग सिवनी) श्री सुनील कुमार साहू  (महिला बाल विकास विभाग सिवनी) श्री अतुल वैद्य (श्रम विभाग सिवनी) श्री मोहन सोनकर(प्रबंधक) उद्योग एवं व्यापार केंद्र सिवनी श्रीमती रीता मर्सकोले (प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी) खाद्य विभाग सिवनीके अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।