स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत जिले में लगातार जारी है स्वच्छता गतिविधियां

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। 17 सितम्बर से प्रारंभ हुए स्वच्छता ही सेवा अभियानने संपूर्ण जिल में जनअभियान का रूप ले लिया है।

अभियान अंतर्गत सिवनी जिले के आठों विकासखंडों एवं पांचों नगरीय निकाय क्षेत्रों में स्वच्छता पखवाड़ा में स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इन गतिविधियों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम नागरिक बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। सभी के द्वारा अपने घर, कार्यालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई करने के साथ-साथ वृक्षारोपण भी किया जा रहा है।

अभियान के परिपेक्ष्य में 23 सितंबर को नगरपरिषद बरघाट अंतर्गत आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाडा गतिविधि में बरघाट विधायक श्री कमल मर्सकोले सहित नगरपरिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगणों द्वारा सहभागिता की गई। सभी के द्वारा स्वच्छता गतिविधियों के साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया। इसी तरह के आयोजन धनौरा जनपद में भी आयोजित किए गए। जहां क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता गतिविधियों में सहभागिता करने के साथ-साथ मंचीय कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणजनों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।