बैनगंगा स्वच्छता सेवा जागरूकता यात्रा गांव-गांव में जाकर कर रही स्वच्छता के प्रति जागरूक

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री नवजीवन विजय के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत 17 सितंबर मुंडारा से प्रारंभ हुई बैनगंगा स्वच्छता सेवा जागरूकता ध्वज यात्रा बुधवार 25 सितम्बर को विकासखंड केवलारी जिला सिवनी के ग्राम पंचायत चिरचिरा के देवघाट मोनी दादा आश्रम पहुंची।

जहां मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति  चिरचिरा के सदस्य एवं सरपंच ,सचिव, पंचो एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। मोनी दादा आश्रम में पूजन अर्चन किया गया। मां बेनगंगा की के तट पर सफाई अभियान चलाया गया, इसके उपरांत मां बेनगंगा की आरती की गई। यात्रा के माध्यम से सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक  किया जा रहा है। इसके साथ ही एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया।

इस यात्रा के माध्यम से ग्राम के लोगों को स्वच्छता के प्रति संदेश दिया गया एवं शपथ दिलाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया।