अंतराष्ट्रीय वद्धजन दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नोडल अधिकारी एन सीडी क्लीनिक जिला चिकित्सालय द्वारा जनाकारी देकर बताया कि मंगनवार 01 अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय वद्धजन दिवस के अवसर पर प्रात: 09 बजे से शाम 04 बजे तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय के एन सीडी क्लीनिक कक्ष में किया गया।

आयोजित शिविर में बुजुर्गों का नि:शुल्क जांच, परीक्षण, परामर्श एवं विशेषज्ञों द्वारा उपचार कराकर स्वल्पाहार भी दिया गया। जिसमें बी पी एवं शुगर की जांच के साथ-साथ ऑख, कान, गला एवं अस्थिरोगों की एवं महिलाओं की जांच की गई। आयोजित शिविर में कुल 98 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जिसमें से 14 मरीजों की ईसीजी की गई। आयोजित शिविर में श्रीमति चम्पाबाई राय सिवनी उम्र 101 वर्ष उपस्थित रही।

उक्त शिविर में वृद्धजनों के पीले कार्ड भी बनाए गए। आयोजित शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. व्ही. नावकर, आरएमओ डॉ.पी सूर्या, जिल एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ. वंदना कमलेश, डॉ.अभय सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थिति थे।