प्रयागराज मण्डल में राष्ट्रीय एकता दिवस पर ‘रन फॉर यूनिटी’ एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन

(एल.एन. सिंह)

प्रयागराज (साई)। प्रयागराज मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, श्री हिमांशु बडोनी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रयागराज मण्डल कार्यालय के संकल्प सभागार में सरदार बल्लभ भाइ पटेल को माल्यार्पण व पुष्प पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया।

मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज ने माल्यार्पण के बाद उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबंधक/सामान्य, श्री संजय सिंह, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी, श्री मनीष खरे एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।केंद्रीय सतर्कता आयोग के राष्ट्रव्यापी अभियान के क्रम में प्रयागराज मण्डल में 28.10.2024 से 03.11.2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 मनाया जाएगा।

इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 पूरे देश में सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि”, थीम पर मनाया जा रहा है।इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने सतर्कता जागरूकता के लिए मण्डल कार्यालय परिसर से रन फॉर यूनिटीको हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-1 के लिए रवाना किया। इस टीम में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, और रेलवे स्काउट एंड गाइड टीम ने भागीदारी कर लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर भारत स्काउट & गाइड टीम के कलाकारों द्वारा भ्रष्टाचार मिटाने के लिए एवं विधयुत विभाग के कर्मचारियों द्वारा सरदार पटेल द्वारा हैदराबाद रियासत का भारत में विलय के लिए किए गए महान कार्य को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्मरण किया गया। मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज ने नुक्कड़ नाटक के कलाकारों की प्रशंसा की एवं पुरस्कार देने की घोषणा की। प्रयागराज जंक्शन पर कार्यक्रम का संचालन स्टेशन निदेशक/ प्रयागराज जंक्शन, श्री वी की द्विवेदी ने किया।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.