बदमाश महिला का गला दबाया, मुंह में कपड़ा ठुसा उसके बाद छीन ले गया झुमके और बाली!

(ब्यूरो कार्यालय)

गाजीपुर (साई)। हौसला बुलंद बदमाश ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली जब घर पर चढ़कर महिला को आतंकित कर कान और नाक के झुमकी और बाली छीन कर फरार हो गया, डरी सहमी महिला ने आप बीती परिजनों को बताई उसके बाद परिजन पुलिस को सूचना दिए मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है। महिला ने बताई आप बीती, कैसे फिल्मी स्टाइल में बदमाश द्वारा घटना को दिया गया अंजाम . . .

मरदह थाना क्षेत्र के बरही निवासी पोस्टमैन नीरज विश्वकर्मा की पत्नी साधना विश्वकर्मा रविवार की शाम 6:00 बजे के करीब घर से निकलकर घर के बगल में ही स्थित शौचालय जा रही थी तभी अचानक पीछे से नकाबपोश बदमाश द्वारा साधना को पीछे से पकड़ कर दुपट्टे से उसके गले को दबा दिया गया, उसके बाद आंख बंद कर मुंह में कपड़ा ठूस दिया उसके बाद बदमाश कान और नाक से झुमकी और बाली छीन कर मौके से फरार हो गया, बदमाश कौन था कितने की संख्या में थे महिला को जानकारी नहीं हो पाई।

घटना के बाद डरी-सहमी महिला ने परिजनों को सूचित किया, उसके बाद महिला के पति द्वारा पुलिस को सूचना दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। हफ्ता भर पहले भी इसी तरह की घटना को दिया जा चुका है अंजाम नीरज विश्वकर्मा के बगल में ही स्थित बेचू विश्वकर्मा के घर में भी घुसकर चोरी करने का किया गया था प्रयास, ग़लीमत रही कि उस समय परिवारजनों को भनक लग गई जिसमें बेचू की पत्नी द्वारा भनक लगने पर बदमाश से उलझ गई जिसमे बेचू की पत्नी का हाथ भी फैक्चर हो गया था। उक्त घटना में पीड़ितों की तरफ से पुलिस को सूचना तक नहीं दिया गया था।

संदिग्धों से पुलिस कर रही है पूछताछ

शाम को हुई घटना से गांव में सनसनी फैल गई, आखिर परिजनों के साथ साथ ग्रामीण भी स्तब्ध है कि बदमाशो का ऐसा दुस्साहस कैसे हो गया कि घर पर चढ़कर इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया गया, पुलिस हालांकि उक्त प्रकरण में कुछ संदिग्धों से भी पूछ ताछ कर रही जो पहले भी आए दिन ऐसी घटनाओं में शामिल रहे है।

क्षेत्र में नहीं रुक रही चोरी की घटनाएं

क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी छीनैती की घटनाओं से लोगों के अंदर डर सा माहौल हो चुका है, कभी घरों से चोरी हो रही है, तो कभी मोटर चोरी की घटनाएं हो रही है, तो कभी बाइक छीनैती की घटनाएं पुलिस के लिए भी सिरदर्द साबित हो रही है। अभी दो चार रोज पहले ही बोगना गांव में एक चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम देते हुए लाखों की नगदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया था। घटना को लेकर पुलिस ने क्या बोला !जब उक्त प्रकरण में क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद चोब सिंह से बात की गई तो बताया अभी हमें घटना की जानकारी नहीं है अभी पता करता हूँ।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.