(ब्यूरो कार्यालय)
गाज़ीपुर (साई)। गाज़ीपुर सैदपुर कुछ साल पूर्व तेजी से पूरी दुनिया में फैले कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार व स्वास्थ्य विभाग अब भी चिंतित है। इसी के मद्देनजर बुधवार को नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड प्रोटोकॉल का मॉकड्रिल किया गया।
इस दौरान अस्पताल में कोरोना के संक्रमित मरीजों के आने पर किस तरह से उनका उपचार हो, ये सुनिश्चित किया गया। साथ ही संक्रमण को लेकर अस्पताल में क्या तैयारियां हैं, इसका जायजा लिया है। मॉकड्रिल का जायजा लेने के लिए जिला मुख्यालय से एसीएमओ डॉ. राम कुमार सीएचसी पर आए थे और उन्होंने पूरा जायजा लिया।
इसके बाद दवाओं आदि की सुविधाओं का भी उन्होंने मॉकड्रिल किया और दवाओं का स्टॉक चेक किया। इसके बाद ऑक्सीजन प्लांट की भी जांच की और उसे तत्काल चलवाकर भी देखा। एसीएमओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर ये ड्रिल किया गया। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट आदि की जांच की। कहा कि कोविड का प्रसार फिर से न हो और समय से संक्रमित का इलाज हो, इसके चलते ये ड्रिल की गई है। इस मौके पर अधीक्षक डॉ संजीव सिंह, डॉ अभय गुप्त, डॉ केडी उपाध्याय, डॉ. बीके राय आदि मौजूद रहे।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.