छात्राओ ने पोस्टर से एड्स के प्रति किया जागरूक
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जयपाल ठाकुर ने बताया कि विश्व एड्स अभियान अंतर्गत 01 दिसंबर से 07 तक जिला मुख्यालय सहित विकासखंडो में स्थित अस्पताल, कॉलेज, स्कूलों सहित अन्य जगहों पर एड्स के प्रति जागरूकता कार्यशाला किया जाना है। जिसके अंतर्गत मंगलवार 03 दिसंबर को ए.आर.टी. सेंटर सिवनी में पीएलएचआईव्ही मरीजों की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में डॉ.जयज काकोड़िया (नोडल अधिकारी) ने सर्वप्रथम विश्व एड्स दिवस 2024 की थीम “अधिकारों की राह अपनाये, मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार” जिसका तात्पर्य यह है कि स्वास्थ प्रति व्यक्ति का अधिकार है। वही पीएलएचआईव्ही मरीजों को एचआइवी/ एड्स अधिनियम 2017 के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इस अधिनियम के प्रावधानों में एचआईवी से संबंधित भेदभाव, कानूनी दायित्त्व को शामिल करके वर्तमान कार्यक्रम को मज़बूत बनाना तथा शिकायतों और शिकायत निवारण के लिये औपचारिक व्यवस्था करना है।
इस अधिनियम का उद्देश्य एचआईवी तथा एड्स का निवारण और नियंत्रण, एचआईवी तथा एड्स के शिकार व्यक्तियों के साथ भेदभाव का निषेध है। लोगों में एड्स के बारे में जागरूकता पैदा करना बहुत जरूरी है। वही डॉ.महेन्द्र ओगारे, (एसएमओ) ने उपस्थित पीएलएचआईव्ही मरीजों को नियमित दवा लेने एवं वायरल लोड की समयानुसार जाँच कराने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के समापन के उपरांत स्कूल की छात्राओं के बीच पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओ द्वारा एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाकर लोगों को एड्स से बचाव के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया।
वही बच्चो द्वारा बनाये गए पोस्टर, स्लोगन राइटिंग का अवलोकन डॉ. जयज काकोड़िया (नोडल अधिकारी), डॉ. महेन्द्र ओगारे, डॉ.विनोद दहायत, डॉ.अक्षय सेंगर सहित अन्य के द्वारा किया गया।वही उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी के छात्र-छात्रों के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स के प्रति जागरूकता का संदेश दिया और एचआईव्ही के चार प्रमुख कारणों को नाटक के माध्यम से समझाया गया। इस दौरान मिशन स्कूल एवं उत्कृष्ट स्कूल की शिक्षिका, एआरटी सेंटर से अवनेश ठाकुर, अजय गुप्ता, ममता मर्सकोले, रोशनी भालेकर, खुमेश्वरी बिसेन, विहान परियोजना से रत्नी शर्मा, लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना से नागेंद्र डोंगरे सहित विहान केयर & सपोर्ट स्टॉफ, लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना स्टॉफ मौजूद रहा।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.