(ब्यूरो कार्यालय)
गाज़ीपुर (साई)। सैदपुर थानाक्षेत्र के मंझौली कोटिसा गांव के नट बस्ती में जेठानियों ने अपने बच्चों के साथ मिलकर घर की छोटी बहू को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया और उसका चेहरा भी बिगाड़ दिया। जिसके बाद पीड़िता अपने दुधमुंहीं बच्ची को लेकर थाने पहुंची और गुहार लगाई।
बस्ती निवासी आयुष नट औरंगाबाद में बर्तन फैक्टरी में काम करके परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी पत्नी यहीं पर रहती है और उसका 3 साल का एक बेटा आशी है और एक दुधमुंहीं संतान है। पीड़िता ने बताया कि आज खेलने के दौरान जेठानी के बच्चों ने 3 साल के बेटे आशी को मारना शुरू कर दिया। जब मैंने विरोध किया तो भतीजी जैबुन पत्नी चंदा, जेठानी हजीरा ने अपने बेटे राहुल व अजय और दूसरी जेठानी रेशमा ने उसे बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद किसी तरह से उसके चेहरे को भी बिगाड़ दिया। इसके बाद पीड़िता अपने दुधमुंहें बच्चे को लेकर थाने पहुंची और शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए भेजा।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.