(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। सनातन धर्म में दीपोत्सव की तरह ही होली को भी एक बड़ा त्यौहार माना जाता है। इस बार होली पर काफी शुभ संयोग बन रहे हैं, जो वर्षों पहले बने थे। दीपावाली की तरह होली पर भी लक्ष्मी देवी को प्रसन्न करने के उपाय किये जाते हैं। इस बार होली पर गजकेसरी योग है।
ज्योतिष की जानकार आरजू विश्वकर्मा ने बताया कि इसके अलावा ध्वज योग भी रहेगा जो सभी राशि के लोगों के लिये बहुत ही शुभ होगा। इस योग के कारण होलिका दहन पर विभिन्न राशि के लोगों को कई तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
कहा जाता है कि होली पर पीली सरसों के जरिये लक्ष्मी देवी को प्रसन्न किया जा सकता है। इसके लिये होलिका दहन पर पीली सरसों से हवन करें। ऐसा कहा जाता है कि इससे लक्ष्मी देवी प्रसन्न होतीं हैं और घर में धन संपत्ति व भण्डारे भरतीं हैं। इसके लिये दोपहर में होलिका दहन की पूजा करने जायें और शाम को होलिका दहन के समय सरसों के कुछ दानें समर्पित कर दें। ऐसा करने से लक्ष्मी देवी प्रसन्न होतीं हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.