शादी और जमीन लिखाने को नहीं हटा है आर्टिकल 370!

 

 

(श्रेयांश त्रिपाठी)

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधानों को खत्म करने का प्रस्ताव लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है। भले ही जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का प्रस्ताव अभी पूरी तरह से लागू ना हो पाया हो जश्न की तस्वीरों के बीच सोशल मीडिया पर तमाम पोस्टों का अंबार लग चुका है। सोमवार को जैसे ही सदन में अमित शाह ने संकल्प रखा, सोशल साइट्स पर तमाम पोस्टों की बाढ़ लग गई। तमाम लोगों की बधाई की पोस्ट और फिर सरकार की तारीफों के बीच देश का उत्साह दिख रहा था। लेकिन इन सब के बीच एक ट्रेंड और शुरू हुआ, जिससे उबकर आज ये ब्लॉग लिखकर भड़ास निकालनी पड़ी।

सोशल साइट्स पर सैकड़ों या कहूं हजारों ऐसी पोस्ट दिख रही हैं, जिसमें जम्मू-कश्मीर पर मालिकाना हक दिखाने के अलग-अलग तरीके दिख रहे हैं। आर्टिकल 370 हटने के बाद सबका जम्मू-कश्मीर पर उतना ही हक है, जितना अपने घर पर, ये मानसिकता पोस्टों के तरीकों में दिख रही है। हां, ये हक जरूर है..क्योंकि हर किसी को देश में कहीं भी जाने का अधिकार है, रहने का भी और लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ने समेत कई अन्य संवैधानिक चीजों का भी। लेकिन ये जो पोस्ट दिखाई दे रही हैं उसमें तो कुछ और ही मामला है।

हरियाणा, यूपी और बिहार एक अति आत्मविश्वास में दिख रहे हैं। समूचा राज्य नहीं लेकिन हजारों ऐसे लोग जो सोशल साइट्स पर ही सही लेकिन कश्मीर की जमीन के मालिकाना हक के लिए तरस रहे हैं। मैंने सोमवार से लेकर अब तक अलग-अलग सोशल मीडिया यूजर्स की पोस्ट को देखकर यह महसूस किया कि देश में कश्मीर में जमीन को लेने की कितनी तड़प है। मेरी आईडी में ऐड एक शख्स ने लिखा- अमित भाई ने कश्मीर में जमीन खरीदवाने की इजाजत दिला दी है, अब क्या अब तो बारामुला को बागपत बनाकर वहां छाती पर पकौड़े दलने का मौका मिलेगा। एक और ने लिखा एक बीघा जमीन मिल भर जाए, बाकि तो मैं कागज बनवाकर कब्जा ही लूंगा। एक मठाधीश टाइप शख्स ने अपने आईडी से लिखा- मुझे श्रीनगर में इंटरेस्ट नहीं, अपन तो लेह में प्लॉट लेंगे।

इसके अलावा एक जमात और भी दिखी। ये लोग ज्यादा उत्साह में दिखे, इतने उत्साह में जैसे सारे कश्मीर की युवतियों का रिश्ता इन लोगों से इसलिए नहीं हो पा रहा था क्योंकि वहां अनुच्छेद 370 लगा हुआ था। यह उत्साह तो ऐसे था, जैसे कि बारामुला और अनंतनाग में इनका प्रेम प्रसंग किसी युवती के साथ चरम पर था लेकिन अनुच्छेद 370 के कारण अब्बा नहीं मान रहे थे। हां तो जैसे ही अनुच्छेद 370 का संकल्प संसद में पेश हुआ ये फेसबुक पर लिख बैठे अब कश्मीर से दुल्हन लाई जाएगी। एक ने लिखा- अब तो मां के लिए कश्मीर से सुंदर सी दुल्हन लानी है, कांग्रेस के कारण अब तक रह गए थे। एक ने कश्मीर की युवतियों के लिए एक शायरी लिखकर कहा कि वे कब तक 370 की आड़ में रहेंगी।

मुझे इन निजी पोस्टों से आपत्ति नहीं है, लेकिन चूंकि यह एक सोच के तरह तमाम आईडी पर जाहिर हुई इसलिए लिख रहा हूं। जम्मू-कश्मीर की लड़कियों से विवाह का हक कभी जुदा नहीं था, बात अब तक सिर्फ इतनी थी कि अगर जम्मू-कश्मीर की कोई लड़की किसी और से विवाह करे तो राज्य के भीतर के सारे अधिकार उसे छोड़ने पड़ते थे। इसके अलावा मोहब्बतों में कोई बंदिश नहीं थी, मतलब अगर किसी को विवाह करना हो तो वे बेशक कर ले, लेकिन यहां लगा कि 370 खत्म करने से बस जिस जिले में गए, वहां तो टू लेट का बोर्ड लिखा पड़ा हो। बस, चौधरी साहब का मन हुआ और कश्मीर के सारे रिश्ते उनके। युवतियों के बीच उनका स्वयंवर अब तक 370 के कारण ही शेष रहा था जैसे।

इसके अलावा प्लॉट लेने वाले और डल के किनारे छठ मनाने वाले और गुलमर्ग में गन्ना बोने की ख्वाहिश रखने वाले तमाम लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने जीवन में अब तक जवाहर सुरंग पार करने का सामर्थ्य भी ना जुटाया हो। ये लोग कश्मीर को यूपी और बिहार बनाने के लिए परेशान हैं। ख्वाहिश है कि वहां घर बन जाए, लेकिन यह भी सोचिए कि क्या आप करगिल के माइनस 17 डिग्री वाली ठंड झेल लेंगे, क्या बांदीपोरा की वह 12 फीट गहरी बर्फ भी जिसमें चलकर कभी किसी को अपने बाप की लाश भी पहुंचानी पड़ गई थी। जो डल के किनारे छठ मनाने को परेशान हैं क्या उनमें इतनी सहिष्णुता है कि वे डल में शिकारा चलाने वाले मुसलमान को पूजा की वेदी के बगल में खड़ा रहता देख सकें और एक आखिरी सवाल इतना ही क्या आपको सिर्फ कश्मीर ही चाहिए या वहां पर रहने वाला कश्मीरी भी? अगर जवाब सिर्फ इतना है कि कश्मीर का रहने वाला पाकिस्तान चला जाए, कश्मीर तो हमारा है तो यकीन मानिए, यह सोच देश की अखंडता और इंसानियत के लिए खतरा है।

(साई फीचर्स)

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.