जिले में बुजुर्गों और श्रमिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान जारी

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिले में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और निर्माण कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का काम तेजी से चल रहा है। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन में, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं।

आयुष्मान भारत योजना के तहत, हर परिवार को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है। इस योजना से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। बुजुर्गों को तो अब इलाज के लिए अपनी जेब से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आप अपना आयुष्मान कार्ड कैसे बनवा सकते हैं?

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको बस अपना आधार कार्ड और परिवार की जानकारी लेकर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाना है। आप चाहें तो आयुष्मान भारत ऐप के जरिए भी अपना कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं। इस ऐप को आप अपने मोबाइल फोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत् पंजीकृत श्रमिकों व परिवारजनों तथा 70 वर्ष व उससे अधिक उम्र के नागरिको के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहियों को अपना आधार कार्ड एवं समग्र परिवार आईडी लेकर जाना अनिवार्य है। पात्र हितग्राही अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान भारत एप का उपयोग कर भी बना सकते हैं। जिसके लिए दी गयी लिंक www.beneficiary.nha.gov.in पर जाकर एप डाउनलोड कर सकते है।

क्यों है आयुष्मान कार्ड जरूरी?

मुफ्त इलाज: आयुष्मान कार्ड होने से आपको हजारों रुपये खर्च करने वाले इलाज मुफ्त में मिलेंगे।

कई बीमारियों का इलाज: इस कार्ड से आप कई तरह की बीमारियों का इलाज करवा सकते हैं।

आपकी जेब पर बोझ नहीं: अब आपको इलाज के लिए कर्ज लेने की जरूरत नहीं होगी।

जिला प्रशासन का आग्रह:

जिला प्रशासन ने सभी बुजुर्गों और श्रमिकों से अपील की है कि वे अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं। इस कार्ड से आपको और आपके परिवार को कई फायदे होंगे।

शरद खरे

लगभग 18 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। दैनिक हिन्द गजट के संपादक हैं, एवं समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के लिए लेखन का कार्य करते हैं . . . समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.