ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे कुंभ में पहुंचे महंत इंद्र गिरी, आस्था की मिसाल

(प्रीति भोसले)

महाकुंभ नगर (साई)। प्रयागराज के कुंभ मेले में आस्था का एक अनूठा नजारा देखने को मिला है। आवाहन अखाड़े के महंत इंद्र गिरी, जिनके दोनों फेफड़े 97% से अधिक क्षतिग्रस्त हैं, ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे कुंभ में पहुंचे हैं। डॉक्टरों ने उन्हें आश्रम से बाहर न जाने की सलाह दी थी, लेकिन अपनी अटूट आस्था के बल पर वे कुंभ मेले में शामिल होने पहुंचे।

हरियाणा के हिसार से आए महंत इंद्र गिरी ने बताया कि कुंभ उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है और वे तीनों शाही स्नान अवश्य करेंगे। साल 2020 से पंच अग्नि धुनि तपस्या करते हुए, उन्होंने एक हादसे में अपने फेफड़े खराब कर लिए थे। इसके बावजूद वे कुंभ मेले में आने वाले हर व्यक्ति को भोजन कराते हैं और दक्षिणा देते हैं।

महंत इंद्र गिरी का मानना है कि प्रयागराज के संगम तट पर कुंभ मेले में उनके प्राण त्यागने से उन्हें मोक्ष प्राप्त होगा। उनकी इस आस्था और दृढ़ संकल्प ने सभी को प्रभावित किया है। कुंभ मेले में उनकी उपस्थिति आस्था और विश्वास की एक मिसाल है।

VINEET KHARE

मूलतः प्रयागराज निवासी, पिछले लगभग 25 वर्षों से अधिक समय से नई दिल्ली में पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय विनीत खरे किसी पहचान को मोहताज नहीं हैं. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.