बाजार को समक्षने के हमारे अपने इंडिकेटर तो होने ही चाहिए

 

 

(सुधीर मिश्र)

जोश मलिहाबादी ने लिखा है-

ये हवस ये चोर बाज़ारी ये महंगाई ये भाव!

राई की क़ीमत हो जब पर्बत तो क्यूं न आए ताव!!

अमां बात महंगाई की होती तो और बात थी। यहां तो जीडीपी और मंदी ने घनचक्कर बना दिया है। आइसक्रीम फैक्ट्री वाले एक दोस्त बड़े दुखी नजर आए। कहने लगे कि ऐसी भी क्या तंगी कि लोग आइसक्रीम खाना कम कर रहे हैं। मुझे समझ नहीं आया। लोग अपना पैसा इस कदर गांठ में क्यों बांधे हैं। इस बीच एक खबर आई कि अगर बाजार में लिपस्टिक ज्यादा बिकने लगे तो समझ लो मंदी आ गई। आर्थिक हालात को समझने का यह इंटरनैशनल इंडिकेटर है। तर्क यह है कि जब मंदी आती है तो महिलाएं अपने पसंदीदा कपड़े, जूलरी, पर्स और जूतों पर खर्च कम कर देती हैं। ज्यादा आकर्षक दिखने के लिए वे लिपस्टिक खरीदती हैं।

हमारे देश में यह इंडिकेटर गड़बड़ा सकते हैं। हमारी महिलाओं का अर्थशास्त्र समझना आसान नहीं। अपना किसी को बताती नहीं हैं। अलबत्ता घर का बजट कैसे चलेगा, यह वह खुद तय करती हैं। अब आते हैं पुरुषों पर। यहां भी जो इंटरनैशनल सूचकांक है, वह हमारे देश में फेल है। दुनिया के विकसित देशों में जब मंदी आती है तो पुरुषों के अंडरवियरों की बिक्री कम हो जाती है। वहां के पुरुष अपना पैसा बचाने के लिए पुराने अंडरवियर से ही काम चलाते हैं। अब बताइए भला, अगर यह भी आर्थिक हालात मापने का कोई इंडिकेटर हुआ। इस हिसाब से हमारे देश में तो आजादी के बाद से अब तक मंदी ही है। मोहल्लों की छतों की अरगनी से लेकर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की बालकनी तक कहीं भी झांक लें। छेद वाली अंडरवियर-बनियान हर जगह नजर आएंगी। यहां तो अमीर से अमीर आदमी भी इस मामले में हमेशा से कंजूसी बरतता है। इस हद तक कि इन कपड़ों के तार-तार हो जाने के बाद भी इनका इस्तेमाल जूते से लेकर कार साफ करने तक में करता है।

यानी अगर आम आदमी पर मंदी के प्रभाव को समझना हो तो यह इंडिकेटर भी काम का नहीं। खाने पर होने वाले खर्च से भी दुनियाभर के अर्थशास्त्री पता करते हैं कि बाजार की हालत क्या है। लोगों की जेब में कितना माल है। ऐसा ही एक इंडेक्स है हैमबर्गर इंडेक्स। माना जाता है कि अगर यह खास बर्गर दुनिया में ज्यादा खाया जा रहा है तो समझ लो मंदी है। यह कम पैसों में ज्यादा पेट भरता है। अब हमारे यहां के रेस्टोरेंट और होटल वीकेंड को छोड़ खाली पड़े रहते हैं। पर यह मंदी की वजह से है या ऑनलाइन सप्लाई की वजह से, यह बता पाना मुश्किल है। फिर सोचा कि खाने वालों से तो नहीं पर पीने वालों से जरूर पता किया जा सकता है कि मंदी है या नहीं। खन्ना साहब परम मित्र हैं। सोमरस के शौकीन भी। उनसे पूछा तो बोले-भाई गजब मंदी है। बार में बैठकर पीने वाला कार में आ गया है। कार में बैठकर पीने वाला दारू तो नहीं पर पेट्रोल बचाने के चक्कर में घर में बैठने लगा है।

रोस्टेड चिकन और चिली पनीर जैसे चखनों की जगह फिर परंपरागत मूंगफली और लइया- चना की डिमांड बढ़ गई है। वैसे अगर भारत में मंदी के इंडिकेटर समझने हों तो ठेकों के बाहर अध्ययन किए जाने चाहिए। एकदम सही तस्वीर सामने आएगी। लिखते वक्त खबर मिली कि देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पांच पर आ गया। कुछ साल पहले तक यह आठ था। पूरी उम्मीद है कि बाजार का जो हाल है, वह धीरे-धीरे अर्थशास्त्र की जटिलताओं से जुड़े ज्ञान को जनमानस तक पहुंचा ही देगा। बाजार का हाल क्या है, यह जानने के लिए हमारे अपने सूचकांक होंगे। फिलहाल, फीलगुड का जमाना है। अच्छे दिनों को महसूस करिए और मोहम्मद अल्वी के इस शेर के मतलब को समझिए-

और बाज़ार से क्या ले जाऊं, पहली बारिश का मज़ा ले जाऊं!

कुछ तो सौगात दूं घरवालों को, रात आंखों में सजा ले जाऊं!!

(साई फीचर्स)

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.