बच्चों ने रंगोली बनाकर दीपों से सजाया, नंदगंज में भी हुआ आयोजन
(ब्यूरो कार्यालय)
सिधौना (साई)। सिधौना क्षेत्र के सिधौना स्थित राज पब्लिक स्कूल में दीपावली के पर्व पर स्कूल की छुट्टी के पूर्व स्कूल में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में स्कूल के 1 से 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। नन्हें मुन्ने बच्चों ने जहां अपने अंदाज में टूटी फूटी रंगोली बनाकर दिखाई, वहीं बड़ी कक्षाओं बच्चों ने शानदार व बेहद भव्य रंगोली बनाकर उन्हें दीपकों से भी सजाया।
बच्चों ने कई सामाजिक मुद्दों पर रंगोली बनाकर प्रदर्शन किया था। जिसमें बेटी बचाओ, सर्व शिक्षा अभियान आदि मुद्दे शामिल थे। रंगोली बनाने के दौरान स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी बच्चों को आवश्यक सलाह दिया। इसके बाद विजेता समूह के बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित भी किया। प्रबंधक निशांत यादव ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों का मानसिक विकास होता है।
इस मौके पर प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार, को-ऑर्डिनेटर हरिलाल सिंह यादव, शिक्षक अखिलेश यादव, कैलाश श्रीवास्तव, चंद्रमणि प्रजापति, गीता यादव, श्वेता त्रिपाठी, नीमा सिंह, अभिषेक यादच आदि रहे। आभार चेयरमैन कैलाश सिंह यादव ने ज्ञापित किया।
नन्दगंज क्षेत्र के बाघी स्थित द ग्लोबल स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पना और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल पुनीता सिंह ने कहा कि रंगोली जीवन में खुशियाँ लाती है और यह हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके बाद बच्चों को उनके प्रयासों के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दिया। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल अजय पाठक, प्रबंधक सुजीत कुमार, सुभाष यादव, अंकित सांगवान, मनोज कुमार, विनीता मिश्रा, विनिस कुमार, अमन कुमार आदि रहे।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.