चार को गिरफ्तार कर जांच में जुटी पुलिस
(ब्यूरो कार्यालय)
कौशाम्बी (साई)। कौशाम्बी संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज में शादी के 3 महीने बाद ससुराली जनों ने मारपीट कर गला घोटकर विवाहित की हत्या कर दी है जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को लगी तो मौके पर पुलिस पहुंच गई मामले की जानकारी विवाहिता के मायके के लोगो को लगी तो मायके के लोग भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे विवाहिता की माँ ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना मूरतगंज पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर है जिससे सपना के हत्यारो के दुस्साहस का अंदाजा लगाया जा सकता है
जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महगाव निवासी मृतक राम मूरत की पुत्री सपना उम्र 22 वर्ष की शादी 10 जुलाई 2024 को इसी थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 21 दुर्गा भाभी नगर रघुनाथ पुर कालोनी चिटकाना मूरतगंज के अर्जुन उर्फ सुदामा रैदास पुत्र देशराज के साथ हिन्दू रीतिरिवाज के साथ हुई थी शादी के बाद से ही आपस में किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था।
मंगलवार की रात में भी किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया,जिसके बाद अर्जुन ने सपना के साथ जमकर मारपीट भी की पति और ससुराली जनो ने मामूली विवाद के बाद नवविवाहिता की मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी नवविवाहिता की मौत के बाद परिजन उसे उसके मायके ले गए और फिर अस्पताल ले गए जहा इलाज के दौरान उसकी मौत की सूचना दी गई सपना की मौत की खबर जैसे ही मायके वालों को मिली वह मूरतगंज पहुंच गए, और हत्या का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति सास ससुर ननद को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही है।