घर बुलाकर मारने के लिए बेटी को उठा ले गए थे साथ
(ब्यूरो कार्यालय)
गाजीपुर (साई)। गाज़ीपुर दुल्लहपुर थानाक्षेत्र के ओड़राई खुटहा गांव में दीपावली के दिन देर शाम को घर के बाहर पटाखा फोड़ने से मना करने पर दबंगों ने धारदार हथियार व लोहे के रॉड से मारकर अधेड़ की निर्मम हत्या कर दी। वहीं घटना में उसके घर के कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। वहीं एसपी सिटी भी रात में ही मौके पर पहुंचे थे। इस मामले में आज कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी महिला समेत 3 को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित परिजनों के अनुसार, मृतक 42 वर्षीय ओमप्रकाश चौहान का पड़ोसियों से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था, जिसमें दोनों पक्षों के बीच रंजिश थी। ओमप्रकाश चौहान अपने घर के लोगों के साथ दिल्ली में रहकर फर्नीचर आदि का काम करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। दीपावली पर हुई छुट्टी में ओमप्रकाश व परिवार के लोग दिल्ली से घर आए थे। इस बीच पुराने खुन्नस में दीवाली की देर शाम में दबंग पड़ोसियों ने एक बम जलाकर उनके दरवाजे पर फेंक दिया। जिसका ओमप्रकाश चौहान आदि ने विरोध किया तो हत्यारों के घर की महिलाओं व पुरूषों ने एक गुट बनाकर ओमप्रकाश के घर पर हमला कर दिया और उसकी बेटी को पकड़कर लेकर चले गए।
जब ओमप्रकाश ने बेटी को घर पर नहीं देखा तो वो उसे वापिस लाने के लिए हत्यारों के घर पर पहुंचा तो वहां पहले से ही तैयार मौजूद हत्यारों ने धारदार हथियार व लोहे के रॉड से मारपीट कर ओमप्रकाश की नृशंस हत्या कर दी। इधर पिता की हत्या होता देख उसे बचाने के लिए गए उसके बेटे विकास, बेटी कविता, ममता, गोलू सहित अन्य कई लोगों पर भी जानलेवा हमला कर दिया और सभी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इधर कुछ ही देर में सीओ बलराम व एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। परिजनों ने इस मामले में नीरज चौहान, बलवंत, जसवंत, फुलझारी, राजेश, दिलीप, किशन, लक्ष्मण, हरेंद्र आदि पर आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर हत्या में शामिल अर्जुन चौहान के पुत्र बलवंत चौहान व जसवंत चौहान सहित उनकी मां फुलझारी चौहान को अमारी गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है। वो फरार होने के लिए साधन का इंतजार कर रहे थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किए गए स्टील की पाइप को सोनहरा में नहर की पुलिया के नीचे से बरामद किया है।