कुछ ही घंटो बाद खुद भी संदिग्ध हालात में मिला मृत
(ब्यूरो कार्यालय)
कोशंबी (साई)। वाराणसी मेल और मुहब्बत की नगरी बनारस जो अपनी सुबह के लिए मशहूर है, उसकी सुबह आज सुहानी नही बल्कि दर्दनाक और खौफनाक हुई। बनारस के भदैनी इलाके में एक शराब कारोबारी ने देर रात कथित तौर पर तांत्रिक के प्रभाव में आकर अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार हत्या के बाद वह फरार हो गया।
पुलिस उसकी तलाश ही कर रही थी कि कुछ ही घंटो के बाद वह भी घटना स्थल से लगभग 10 किलोमीटर दूर एक खाली मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया है। घटना के सम्बन्ध में जानकारी आज मंगलवार सुबह हुई जब राजेंद्र के पड़ोसियों ने घर का दरवाजा बंद देखा, और कोई हलचल न होने पर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची भेलूपुर थाने की पुलिस ने जब घर के भीतर प्रवेश किया, तो खून से लथपथ राजेंद्र गुप्ता की की पत्नी नीतू (45), बेटी गौरांगी (16), बेटे नवनेंद्र (25) और सुबेंद्र (15) मृत अवस्था में मिले घर के अन्दर मिले। इस वारदात ने पूरे शहर में सनसनी फुल गई। एक साथ 4 हत्याओं के बारे में जानकार लोंग सिहर उठे प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राजेंद्र एक तांत्रिक के संपर्क में था, जिसने उसे यह विश्वास दिलाया था कि उसकी तरक्की में उसकी पत्नी और बच्चे बाधा बन रहे हैं। तांत्रिक के इस प्रभाव के चलते राजेंद्र का अपने परिवार से मनमुटाव बढ़ गया था, और वह अपनी पत्नी के साथ लगातार झगड़े करने लगा था।
इस खौफनाक घटना के बाद राजेंद्र की तलाश जारी थी। कुछ ही घंटों बाद पुलिस को सूचना मिली कि 10 किलोमीटर दूर मीरापुर लठिया स्थित एक अर्धनिर्मित मकान में राजेंद्र की लाश पाई गई है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और मौत के पीछे की असल वजह भी अभी तक पुलिस के लिए एक अबूझ पहली बनी हुई है।
पुलिस की तहकीकात खबर लिखे जाने तक जारी है और पुलिस अभी किसी भी हत्याओं और बाद में हत्यारोपी की खुद की लाश हत्या है या आत्महत्या है इसके किसी नतीजे तक नही पहुची है। वारदात की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है।
पुलिस राजेंद्र के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है, जिसमें उसकी पहली पत्नी के साथ की गई हिंसा और अन्य अपराध शामिल हैं। पुलिस राजेंद्र के जानने वालों और तांत्रिक का पता लगाने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस हर एंगल से केस की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। तांत्रिक कौन है क्या क्या तांत्रिक की हकीकत है यह भी अभी तक पुलिस की जांच में ही शामिल है कोई नतीजा सामने नही है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.