डीएम व एसपी ने चेयरमैन के साथ गंगा घाटों का नाव से लिया जायजा माइक से दिए निर्देश

(ब्यूरो कार्यालय)

गाज़ीपुर (साई)। महापर्व छठ के मौके पर अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए जिले के सभी घाटों, पोखरियों पर जमकर भीड़ उमड़ी। इस दौरान गंगा घाटों पर सुरक्षा व व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस डा. ईराज राजा ने नपा अध्यक्ष अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल के साथ नाव से भ्रमण किया।

उन्होंने सिकन्दरपुर घाट से भ्रमण शुरू किया और चीतनाथ घाट, ददरी घाट, कलेक्टर घाट सहित सभी छोटे-बड़े घाटों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने नाव से ही व्रती महिलाओं व श्रद्धालुओं माइक से सचेत किया और महापर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के साथ ही गहरे पानी में न जाने की अपील करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्त घाटों पर चौकसी रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने घाटों पर बैरिकेडिंग व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही घाटों पर तैनात गोताखोरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। महिलाओं एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.