विपक्ष के पास खोने को कुछ नहीं बचा, इसलिए वो षड़यंत्र से व भ्रम फैलाकर जीतना चाह रहा चुनाव – राज्यसभा सांसद

(ब्यूरो कार्यालय)

गाजीपुर (साई)। भाजपा संगठन पर्व 2024 के तहत जिला कार्यालय पर रविवार को महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि संगठन की जिला चुनाव अधिकारी तथा राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने कहा कि गाजीपुर के सभी विधानसभा सीटों पर हम चुनाव जीत सकें, हमें कुछ इस तरह के संगठन का निर्माण करना है।

उन्होंने अपनी संघर्षपूर्ण राजनीति का अनुभव साझा करते हुए कहा कि भाजपा का सबसे बड़ा नेता बूथ अध्यक्ष होता है, जो सदैव संगठन के लिए काम करता है। कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए कोई भी चुनाव सदैव चुनौती भरा ही होता है। चाहे वह किसी भी परिस्थिति में लड़ा जाए। कहा कि विपक्ष अब नैतिक युद्ध नहीं लड़ रहा है, बल्कि भाजपा की लोकप्रियता से बौखला कर जनता में भ्रम फैलाकर सत्ता पाना चाहता है।

कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को सभी चुनाव मजबूती से लड़ना होगा। क्योंकि विपक्ष के पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा, इसलिए वह राजनीति में षड्यंत्र रच रहा है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि भाजपा अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए सोचती है और सर्व समाज के हित के लिए राजनीति करती है। लोकतंत्र का सही स्वरूप भाजपा में ही निहित है, जहां लोकतंत्र की मर्यादा का पालन करते हुए समान रूप से सबको अधिकार प्राप्त है और इसका संवैधानिक ढांचा मजबूत है।

कहा कि हमें गर्व है कि हम लोग विश्व के सबसे शक्तिशाली और साहसी नेतृत्वकर्ता के नेतृत्व में काम रहे हैं। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा का संगठन चुनाव देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, मजबूत संगठन मजबूत सरकार का निर्माण करने में समर्थ होता है। कहा कि जिले के सभी 2959 बूथों का चुनाव 16 से 25 नवम्बर तक सम्पन्न हो, यह शक्ति केन्द्र पर्व सहयोगियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसके पूर्व राज्यसभा सांसद का जिले में आगमन पर गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। इस मौके पर सह चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश राय, मयंक जायसवाल, पारसनाथ राय, नपा चेयरमैन सरिता अग्रवाल, जिपं चेयरमैन सपना सिंह, जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, राजेश राजभर, बृजनन्दन सिंह, प्रवीण सिंह, अवधेश राजभर, दयाशंकर पांडेय, शशिकांत शर्मा, श्यामराज तिवारी, अखिलेश सिंह, संकठा प्रसाद मिश्र, अच्छेलाल गुप्ता, विश्व प्रकाश अकेला, मनोज बिंद, शैलेश राम, रासबिहारी राय, साधना राय, सरोज मिश्रा, लालसा भारद्वाज आदि रहे।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.