खरगे नहीं बताते उनका घर किसने जलाया,आतंकी जैसी भाषा बयान पर योगी ने याद दिलाया हैदराबाद का निजाम

(ब्यूरो कार्यालय)

अचलपुर (साई)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच तीखे शब्दों का युद्ध शुरू हो गया है। सोमवार को खरगे ने झारखंड की चुनावी रैली में सीएम योगी के भाषणों पर कटाक्ष करते हुए उसे आतंकी जैसी भाषा करार दिया था।

मंगलवार को अचलपुर की चुनावी रैली से योगी ने भी पलटवार किया।योगी ने हैदराबाद के निजाम और रजाकारों के जरिए खरगे पर निशाना साधा और कहा कि वह अपने परिवार के ऊपर हुए अत्याचारों को भी भूल गए हैं।

मल्लिकार्जुन खरगे के बयान का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले 3 दिन से कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी मुझपर नाराज हैं।मैं कह रहा हूं खरगे जी एक योगी के लिए देश सबसे पहले है।मेरे नेता मोदी जी के लिए देश पहले है,लेकिन आपके लिए कांग्रेस का तुष्टीकरण सर्वोपरि है।सीएम योगी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे का गांव हैदराबाद के निजाम के अधीन था।भारत जब अंग्रेजों के अधीन था तो उस समय कांग्रेस का नेतृत्व मुस्लिम लीग के साथ मिलकर मौन बना हुआ था।इसीलिए मुस्लिम लीग उस समय हिंदुओं को चुन चुनकर मार रहा था।इसी आग में मल्लिकार्जुन खरगे का गांव भी जलाया गया था,जिसमें इनकी मां और परिवार की मौत हो गई,लेकिन खरगे ये सब नहीं बताते, क्योंकि वो जानते हैं कि अगर ऐसा कहेंगे तो मुस्लिम वोट खिसक जाएगा।वो वोट बैंक के खातिर अपने परिवार का बलिदान भूल गए।

सीएम योगी ने कहा कि अगर हम बंटे तो गणपति पूजा पर हमला होगा,लैंड जिहाद के तहत जमीनें हड़प ली जाएंगी, बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। योगी ने कहा कि आज यूपी में कोई लव जिहाद या लैंड जिहाद नहीं है।ये पहले ही ऐलान हो चुका था कि अगर कोई हमारी बेटियों की सुरक्षा में बाधा डालेगा,सरकारी और गरीबों की जमीन हड़पेगा तो यमराज उसका टिकट काटने के लिए तैयार रहेंगे।यूपी में माफिया थे,पिछली सरकार उन्हें सुरक्षा देती थी।अब वे सभी जहन्नुम की राह पर हैं।बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक है तो सेफ हैं और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे नारे की आलोचना की थी।

झारखंड के छतरपुर (पलामू) की रैली में खरगे ने कहा था कि ये खुद काट रहे, खुद बांट रहे हैं।दोनों पहले तय कर लें कि नारा कौन सा चलेगा।योगी का नाम लिए बिना खरगे ने कहा था कि वे कहते हैं बटेंगे तो कटेंगे।ये बोलना साधु का काम नहीं है, ये कोई आतंकी बोल सकता है,आप नहीं बोल सकते,कोई नाथ संप्रदाय का साधु ऐसी बात कर ही नहीं सकता।हम डरेंगे तो मरेंगे, हम डरने वाले नहीं है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.