एसपी ऑफिस के सामने बीच सड़क आपस में भिड़े दंपति
(ब्यूरो कार्यालय)
गाजीपुर (साई)। नगर के कचहरी रोड स्थित एसपी आफिस के सामने ही दंपति का हाई वोल्टेज ड्रॉमा देखने को मिला। जहां दोनों ने आपस में लड़ते हुए बीच सड़क पर ही जमकर हंगामा किया। इस घटना का उधर से गुजर रहे लोगों ने वीडियो बनाया और वो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सदर थानाक्षेत्र के आलम पट्टी निवासी अजीत और उसकी पत्नी मधु के बीच काफी समय से तनाव चल रहा है। दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि मधु कुछ दिनों पूर्व पति से झगड़ा करके ससुराल छोड़कर किराए के मकान में रहने लगी थी। जिसके बाद अजीत ने इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की थी, लेकिन विवाद खत्म नहीं हुआ तो पुलिस ने परिवार परामर्श केंद्र जाने की बात कही।
इधर सोमवार को जब पति-पत्नी परिजनों संग कचहरी रोड पर पहुंचे और जैसे ही एक दूसरे को देखा तो गुस्से में बीच सड़क पर ही एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप करते हुए झगड़ने लगे। ये देख उसके ससुरालियों ने रोका तो मधु उनसे भी भिड़ गई। बीच सड़क हो रहे इस बवाल के दौरान सड़क पर हर तरफ भीड़ जुट गई थी और लोग चटखारे लेकर वीडियो बना रहे थे। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची तो समझा बुझाकर दोनों को अलग किया।