7वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व शिक्षा मंत्री लोगों ने दी श्रद्धांजलि

(ब्यूरो कार्यालय)

गाज़ीपुर (साई)। गाज़ीपुर सादात पूर्व शिक्षामंत्री व समता कालेज के संस्थापक स्व. कालीचरण यादव को बुधवार को उनकी 7वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने कहा कि स्व. कालीचरण यादव ने शिक्षा की ज्योति वर्षों पहले जलाई थी, समाज में उसी एकता व समरसता का भाव आज भी विद्यमान है। उन्होंने न केवल गाजीपुर बल्कि पूरे प्रदेश में कम समय में ज्यादा शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की थी। उनके बताए हुए सिद्धांतों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में भी आज की शिक्षा व्यवस्था विभिन्न झंझावातों से गुजर रही है, जिसके प्रति हम सभी की जिम्मेदारी बनती है।

पूर्व प्रधानाचार्य रामधनी यादव ने कृतित्वों को याद करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री को कर्तव्यों के प्रति कठोर और सामाजिक जीवन के प्रति नरम दिल इंसान बताया। प्रबंधक इं. सभाजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के हाथों जरूरतमंदों को कम्बल वितरित कराया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने स्व. कालीचरण यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

अतिथियों की आगवानी एनसीसी कैडेटों ने की। छात्र-छात्राओं व लोक कलाकार सूबेदार सनेही ने गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय, प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल, प्रधानाचार्य राजेश सिंह यादव, डा. रणजीत सिंह, रणविजय यादव, रणवीर यादव, अभिषेक यादव, डा. विंध्याचल यादव, डा. कमलेश यादव, डा. उदयभान सिंह, रामधनी शर्मा, जगजीवन प्रसाद जायसवाल, कैलाश यादव, धर्मेन्द्र यादव सोनू, सुरेन्द्र सिंह यादव, अशोक कुशवाहा आदि रहे। संचालन डा. पीयूष वर्मा ने किया।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.