(ब्यूरो कार्यालय)
वाराणसी (साई)। सिधौना खानपुर थानाक्षेत्र के नुरूद्दीनपुर गांव स्थित गोमती नदी में बने सीमेंटेड तटबंध में अज्ञात महिला की लाश से भरा हुआ ताबूत आकर फंस गया। जिसके चलते हड़कंप मच गया।
पुलिस को सूचना देने के पूर्व ही दुर्गंध के चलते स्थानीय मछुआरों ने ताबूत को शव समेत डंडे से धकेलकर आगे बहा दिया। हुआ ये कि दो दिनों पूर्व एक बंद ताबूत बहते हुए आकर तटबंध में फंस गया। इस बीच कल मछुआरों ने उसे खोल दिया तो उसमें एक महिला की लाश दिखी।
जिसके बाद वो डर के मारे वहां से भाग गए। इस बीच उसमें से दुर्गंध फैलने लगी तो बुधवार की शाम 4 बजे पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचती, उसके पूर्व ही दुर्गंध से परेशान मछुआरों ने शव को ताबूत समेत डंडे से आगे बहा दिया। वहीं शव को देखकर लोगों में आशंका भी है कि आखिरकार ताबूत समेत शव को किसी ने क्यों बहाया होगा। जबकि शव पर कपड़े आदि भी मौजूद थे। शव को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.