25 साल की टीचर ने 15 साल के किशोर संग रचाया विवाह . . .

किशोर के परिजन पहुंचे ADG के द्वार, 5 दिन बाद भी कपल का नहीं लगा सुराग

(ब्यूरो कार्यालय)

मेरठ (साई)। एक नाबालिग बालक का विवाह एक बालिग युवती के साथ कैसे हो गया यह शोध का विषय है। यह अजीबोगरीब मामला उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के एक बालक और युवती के प्रेम प्रसंग के रूप में सामने आया है।

उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया पर दोस्ती कर देहरादून की 25 साल की शिक्षिका और मेरठ के 15 वर्षीय किशोर ने उम्र का बंधन तोड़कर शादी कर ली है। दोनों अलग अलग धर्म के हैं। 5 दिन से परिजन किशोर को ढूंढने और शिक्षिका पर कार्रवाई के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं। अब एडीजी ने मामले में जांच का आदेश दिया है। अब किशोर के आयु प्रमाण-पत्र शिक्षिका और किशोर का भविष्य तय करेंगे।

थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में रहने वाले परिजनों ने बताया कि उनके नाबालिग बेटे सोहेल (बदला नाम) की कुछ माह पूर्व देहरादून की रहने वाली युवती अंजलि (बदला नाम) से सोशल मीडिया पर जान-पहचान हो गई थी। युवती देहरादून के एक स्कूल में शिक्षिका है। दोनों ने मोबाइल नंबर साझा किया और बातचीत करने लगे। दोनों की बातचीत प्यार में बदल गई।

करीब 10 दिन पहले युवती कार लेकर मेरठ आई और किशोर को अपने साथ ले गई। दोनों के गाजियाबाद में शादी करने की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने मैरिज रजिस्ट्रेशन निरस्त कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। रजिस्ट्रेशन निरस्त कराने के लिए किशोर के शैक्षिक प्रमाण पत्र मांगे गए। परिजन किशोर के स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने पुलिस-प्रशासन के बिना आदेश के टीसी और अन्य दस्तावेज देने से मना कर दिया। परिजनों की कहीं सुनवाई नहीं हुई तो इस मामले की शिकायत मेरठ एडीजी से की गई।