(ब्यूरो कार्यालय)
संभल (साई)। उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। घटनास्थल से पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (POF) की गोलियां बरामद की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा है कि जांच में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मदद ली जाएगी। हिंसा के पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है।उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में एक नया और चौंकाने वाला मोड़ आया है।
घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच के दौरान जमीन में दबे कुछ कारतूस बरामद किए गए हैं. इन कारतूसों में से एक पर ‘POF’ (पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री) और दूसरे पर ‘FN STAR’ लिखा पाया गया। इस मामले को लेकर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि यह 9 एमएम की गोलियां हैं। इसके अलावा मौके से 12 बोर और 32 बोर के कारतूस भी बरामद हुए हैं।