PUBG खेल रहे 12 लड़के​ गिरफ्तार

 

 

 

 

(ब्‍यूरो कार्यालय)

अहमदाबाद (साई)। प्रतिबंध के बावजूद MOBILE GAME PUBG खेल रहे 12 लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई राजकोट पुलिस ने की है। पुलिस ने सभी के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। इससे पहले पुलिस ने इसकी सार्वजनिक चेतावनी भी दी थी। बता दें कि गृहविभाग ने PUBG मोबाइल गेम पर प्रतिबंध लगा दिया है।

राजकोट के पुलिस आयुक्त मनोज अग्रवाल ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही राजकोट पर पबजी गेम पर प्रतिबंध लगाया गया है। यहाँ पर मंगलवार और बुधवार को विशेष अभियान के तहत विविध स्थलों से पबजी खेलते हुए 12 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने राजकोट शहर के कालावड रोड पर आत्मीय कॉलेज के पास बैठकर मोबाइल पर पबजी खेल रहे नील अधेरा, हर्निश पंचाल, कल्पेश राठोड, एवं हरकिशन बांगरोटिया को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अन्य स्थल पर मोबाइल से पबजी खेल रहे यश जोशी, माधव व्यास, केतन मूलिया, चिराग साकरिया, याकुब पठान, रमीज फालाणी, विजय प्रजापति और भाविक आंगोला को भी गिरफ्तार कर उनका मोबाइल जब्त किया।

पुलिस आयुक्त मनोज अग्रवाल ने बताया कि पुलिस पबजी गेम बंद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। इससे युवकों पर प्रतिकूल असर पड़ता है। उनके द्वारा जारी सर्कुलर दो हिस्सों में है। पहले हिस्से में गेम खेलनेवाले को नियमों का उल्लंघन करने पर दोषी माना जायेगा। दूसरे हिस्से में उन लोगों को भी दोषी माना जायेगा जो लोग जानते है यह व्यक्ति पबजी गेम खेल रहा है। उन्होंने बताया कि यदि किसी युवक के मोबाइल में पबजी गेम है, इसकी जानकारी उनके अभिभावक या मित्रों को होते हुए भी वे पुलिस को इसकी जानकारी नहीं देंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.