रेलवे बोर्ड ने दी पेंचव्हेली, पातालकोट, बैतूल एवं रीवा इतवारी एक्सप्रेस को सिवनी से होकर गुजारने की हरी झंडी
(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली (साई)। रेलवे बोर्ड के द्वारा सिवनी की झोली में चार रेलगाड़ियां डाली हैं। इसके पहले 22 जुलाई को रेलवे बोर्ड के द्वारा नैनपुर से छिंदवाड़ा एवं चित्रकूट एक्सप्रेस को सिवनी से होकर गुजारने की अनुमति दी थी।
रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि रेलवे बोर्ड के द्वारा रीवा से बरास्ता जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट होकर इतवारी जाने वाली सवारी रेलगाड़ी को चार दिन सिवनी से होकर गुजारने की अनुमति प्रदान की है।
सूत्रों के अनुसार यह रेलगाड़ी शाम 05 बजकर 20 मिनिट पर रीवा से रवाना होकर जबलपुर, कछपुरा, नैनपुर, छिंदवाड़ा होते हुए सुबह 085 बजकर 40 मिनिट पर इतवारी पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, चोरई, छिंदवाड़ा, रामाकोना में रूकते हुए इतवारी पहुंचेगी। इसी तरह यह रेलगाड़ी इतवारी से शाम साढ़े पांच बजे रवाना होकर उसी रास्ते से होकर सुबह 08 बजकर 20 मिनिट पर रीवा पहुंचेगी।
सूत्रों ने बताया कि यह इतवारी से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार को एवं रीवा से मंगलवार, ब्रहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को रवाना होगी। इसका प्राथमिक रखरखाव रीवा में किया जाएगा।
यह जरूर देखिए . . .
सूत्रों ने बताया कि इसी तरह फिरोजपुर से दिल्ली, झांसी, भोपाल, आमला के रास्ते छिंदवाड़ा तक चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस को भी सिवनी तक बढ़ा दिया गया है। फिरोजपुर से यह रेलगाड़ी सुबह 04 बजकर 10 मिनिट पर चलकर अगले दिन सुबह साढ़े छः बजे छिंदवाड़ा पहुंचती थी, का समय कम किया गया है। अब यह छिंदवाड़ा सुबह पांच बजकर 50 मिनिट पर पहुंचेगी और छः बजे छिंदवाड़ा से रवाना होकर सात बजकर 15 मिनिट पर सिवनी पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी आधे घंटे बाद सुबह सात बजकर 45 मिनिट पर सिवनी से रवाना होकर सुबह 09 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी और उसके बाद निर्धारित मार्ग से होती हुई अगले दिन अपरान्ह 11 बजकर 25 मिनिट पर फिरोजपुर पहुंचेगी। सिवनी से छिंदवाड़ा के बीच यह चौरई में रूकेगी और इसका प्राथमिक रख रखाव फिरोजपुर में किया जाएगा।
सूत्रों की मानें तो इसके अलावा इंदौर से छिंदवाड़ा होकर भण्डारकुण्ड की ओर जाने वाली पेंचव्हेली एक्सप्रेस को अब इंदौर सिवनी एक्सप्रेस बनाया गया है। यह इंदौर से दोपहर 01 बजकर 05 मिनिट पर रवाना होकर, भोपाल, इटारसी, अमला के रास्ते छिंदवाड़ा सुबह 03 बजकर 30 मिनिट पर पहुंचकर सुबह 03 बजकर 45 मिनिट पर रवाना होकर सुबह 05 बजे सिवनी पहुंचेगी। सिवनी से इंदौर के लिए यह रेलगाड़ी कितने बजे रवाना होगी इस बात का उल्लेख आदेश में नहीं किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि और सिवनी से सुबह 05 बजकर 30 मिनिट पर सिवनी से रवाना होकर यह 06 बजकर 55 मिनिट पर छिंदवाड़ा पहुंचकर निर्धारित मार्ग से होते हुए 01 बजकर 05 मिनिट पर बैतूल पहुंचेगी। यह सिवनी और छिंदवाड़ा के बीच चौरई में रूकेगी एवं इसका प्राथमिक रखरखाव इंदौर में किया जाएगा।
जिस तरह का टाईम टेबल सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है उसमें पेंचव्हेली एक्सप्रेस और सिवनी से बैतूल चलने वाली सवारी गाड़ी में एक ही तरफ का समय चक्र दिया गया है, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति बन रही है कि यह रेलगाड़ी एक तरफ ही चलेगी या सिवनी से इंदौर भी जाएगी एवं सिवनी से बैतूल जाकर वापस भी आएगी! इसका कारण यह है कि पातालकोट एक्सप्रेस का समय चक्र दोनों ओर का जारी किया गया है। लोगों का मानना यह भी है कि जिस तरह सात माह पूर्व एक आदेश जारी किया गया था कहीं यह दूसरा आदेश भी उसी तरह जारी तो नहीं किया गया है, ताकि जनता के आक्रोश का शमन किया जा सके और जब सिवनी के रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं पूरी होंगी उसके बाद ही सिवनी से सवारी गाड़ी का परिचालन आरंभ कराया जा सकेगा!
रेलवे बोर्ड ने पहले भी की थी दो रेलगाड़ियां स्वीकृत, पर अब तक दोनों का परिचालन नहीं हो पाया!
यहां यह उल्लेखनीय होगा कि रेलवे बोर्ड के द्वारा जबलपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस को विस्तार दिया था। 14 दिसंबर को रेलवे बोर्ड के द्वारा चित्रकूट एक्सप्रेस को छिंदवाड़ा तक का विस्तार दिया गया था। इसके पूर्व 22 जुलाई 2022 को नैनपुर से छिंदवाड़ा के बीच रेलगाड़ी चलाए जाने की घोषणा भी रेलवे बोर्ड के द्वारा की गई थी। इस सबके बाद सात माह बीत जाने के बाद भी सिवनी से होकर सवारी गाड़ियों का परिचालन आरंभ नहीं हो पाया है।
ये हैं कमियां!
रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि दरअसल, सिवनी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं अभी आधी अधूरी ही मानी जा सकती हैं। इस लिहाज से निम्न कमियां जब तक पूरी नहीं की जाती तब तक सवारी गाड़ी का परिचालन शायद संभव न हो पाए।
1. सिवनी में अभी रेलवे स्टेशन के संचालन के लिए पर्याप्त स्टॉफ की तैनाती नहीं की गई है। यहां जब भी पदस्थापना की जाएगी उसके बाद ही सवारी गाड़ी का परिचालन संभव हो पाएगा। यहां स्टॉफ की तैनाती के लगभग पंद्रह दिन बाद ही परिचालन आरंभ हो पाएगा।
2. सिवनी में यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था भी नहीं की गई है। इसके लिए पानी की टंकी भी अभी नहीं बनाई या लगाई गई है।
3. सिवनी में रेलवे पुलिस (जीआरपी अथवा आरपीएफ) की चौकी की संस्थापना के उपरांत ही यहां सवारी गाड़ी का परिचालन आरंभ हो सकेगा। वर्तमान में छिंदवाड़ा से स्टॉफ लाया जाकर काम करवाया जा रहा है।
4. सिवनी के रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों की संस्थापना भी अभी तक नहीं हो पाई है।
5. सिवनी के रेलवे स्टेशन पर स्वल्पाहर के लिए अभी तक केंटीन का ठेका भी नहीं दिया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामाना करना पड़ सकता है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.